जंगल जाने के लिए लकड़ी की बेकल्पिक पुलिया बनाकर मांडों गाँव के ग्रामीणों ने प्रशासन को दिखाया आईना
मांडों गाँव के ग्रामीणों ने अपने मवेशियों के लिए जंगल से चारा पत्ती लाने के लिए लकड़ी की पुलिया बनाकर प्रशासन को आईना दिखाया है। प्रशाशन से जंगल जाने के लिए बेकल्पिक पुलिया बनाने की माँग कराते करते सात दिन बीत जाने पर गाँव के लोगों ने खुद ही लकड़ी की पुलिया बना दी है।
बीते रविवार को बादल फटने से बाद मांडो, में जल प्रलय से जंगल को जाने वाली पुलिया को पानी का तेज बहाव के कारण अपने साथ बहा ले गया था जिस कारण मांडों गाँव के लोगों को अपने मवेशियों के लिए चारा पत्ती लाने में खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षत्र पंचायत सदस्य रमेश भट्ट ने बताया कि इसको लेकर कईबार अधिकारियों से बात की किन्तु किसी ने संज्ञान नही लिया अब ग्रामीणों के द्वारा खुद ही लकड़ी की बेकल्पिक पुलिया बनाकर अपनी समस्या का अस्थाई समाधान कर लिया है ताकि अपने मवेशियों के लिए जंगल से चारा पत्ती लाई जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें