उत्तरकाशी अपडेट
आपदा कंट्रोल रूम को दूरभाष व वायरलेस सेट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में वर्तमान समय में जिला मुख्यालय, भटवाड़ी, चिन्यालीसौड़, मोरी में हल्की बारिश हो रही तथा अन्य तहसील क्षेत्रों में कहीं बारिश न होने की सूचना मिल रही है बादल लगे हैं। तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 108 स्थान रतूड़ी सेरा के पास मालव आने से मार्ग अवरुद्ध था जिसे बीआरओ द्वारा मार्ग यातायात हेतु सुचारू किया गया हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग108 स्थान मनेरी व झरना के बीच मे पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हैं बीआरओ द्वारा उक्त स्थान के लिए जेसीबी भेज दी गयी हैं।बाकी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग , विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु मार्ग सुचारू हैं।
उत्तरकाशी-धोन्तरी-लम्बगांव कुटेटि माता मंदिर से 3 किमी आगे मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें