भाजपा नेता जगमोहन रावत,ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली ने मातली गाँव के लखन लाल को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

गंगोत्री विधानसभा सहित पूरे उत्तराखंड में बरसात के कारण आपदाओं का दौर गुजर रहा है। ऐसे में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि आपदा प्रभावित लोगों का हाल जानने और उनकी मदद को बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं।   

भारतीय जनता पार्टी के नेता जगमोहन रावत ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली ने आपदा से प्रभावित विकासखण्ड डुंडा के मातली गाँव के लखन लाल जिसका आवासीय मकान व क्षानी आपदा से क्षतिग्रस्त हो गए थे क्षानी में बंधे तीन खच्चरों में से दो की मलवे में दबने से मौत हो गयी थी व एक घायल हो रखा है। इस परिवार को जिला प्रशासन के माध्यम से तत्काल राहत दिलाने में मदद की जन प्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से राजस्व टीम बुलवाकर क्षति का आकलन करवालकर प्रशासन से क्षति पूर्ति मुआवजा दिलवाने की माँग की है तथा भाजपा नेता जगमोहन रावत,भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत व डुंडा ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने कहा कि आपदा की इस संकट की घड़ी में वे प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं जो भी हर सम्भव मदद होगी की जाएगी।

इस मौके पर उनके साथ  क्षेप सदस्य मातली कैलाश नौटियाल, आसाराम, जयप्रकाश, देशराज बिष्ट तहसीलदार प्रकाश सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी डुण्डा के अलावा विभागीय तकनीकी जेई व पशु विभाग के अधिकारी मौजूद रहे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार