सीडीओ उत्तरकाशी ने निराकोट,एसडीएम डुंडा ने सिरी तथा एसडीएम भटवाड़ी ने सिरोर गाँव का किया स्थलीय निरीक्षण

देर में ही सही जिले का कोई बड़ा अधिकारी निराकोट गाँव पहुँचा तो सही।बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिले के सीडीओ गोरब कुमार ने प्रभावित गांव निराकोट का दौरा कर ग्रामीणों की निजी और सार्वजनिक सम्पतियों का स्थलीय निरीक्षण ग्रामीणों को हर सम्भव मदद देने का भरोषा दिलाया। निराकोट में उनके साथ क्षेप रमेश भट्ट,ग्राम प्रधान जितेंद्र गुसाईं के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।         

वही डुंडा के उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने डुंडा विकासखण्ड के सिरी गाँव का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम डुंडा ने बताया कि ग्राम सिरी के दुगड़ा नामे तोक में बादल फटा था जिस कारण गाँव के दोनों गदेरों में पानी बढ़ गया जाने से गाँव को जोड़ने वाली पुलिया,पेयजल लाइन,सिंचाई गुल,घराट,गौशाला,दोनों गदेरों के दोनों तरफ कृषि भूमि आदि को क्षति पहुँचीं है। प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पतियों का निरीक्षण कर सम्वन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।           

वही एडीएम भटवाड़ी देवेन्द्र नैगी ने भी सिरोर गाँव का स्थलीय निरीक्षण किया तथा निजी व सार्वजनिक सम्पतियों का निरीक्षण कर सम्वन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार