उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित गाँवों का किया दौरा हर सम्भव मदद का दिया भरोसा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के मांडों,कंकराड़ी व निराकोट में जल प्रलय से आपदा पीड़ित परिवारों को मिलने। यहां पहुंचकर उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। आपदा में परिजन खो चुके मांडों निवासी परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया।

सुवे के मुख्यमंत्री बुधवार को उत्तरकाशी जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने मांडो गांव पहुंचकर जल बृष्टि से हुए नुकशान का जायजा लिया। तथा आपदा प्रभावितों का हाल जाना। साथ ही आपदा में मृतक लोगों के परिजनों से भी मिले। मांडो गांव में हुए नुकशान 15 से 20 घरों में मलबा घुस जाने के कारण घर रहने लायक नही रहे। करीब चार से पांच मकानों में भू-धसाव हुआ है। जहां दो महिलाओं और एक बच्ची काल के गाल में समा गई। सीएम के साथ उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी प्रभावित ग्रामीणों से मिले साथ ही कहा कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर माण्डो गांव के भुवैज्ञानिकों से सर्वे करवालकर विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के डीएम को निर्देश दिए हैं। जल्द भूवैज्ञानिक सर्वे कराने के बाद विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। इधर, मुख्यमंत्री माण्डों गांव के निरीक्षण के बाद कंकराड़ी गांव के जाकर पीड़ितों का हाल जाना गाँव में बादल फटने से हुए नुकसान का जयजय लिया और भू वैज्ञानिकों से सर्वे करवालकर प्रभावित परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया जल्द शुरू करवाने का दिया भरोषा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें