माँग : जिला स्तरीय समितियों के माध्यम से हो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की नियुक्तियां।

उत्तराकाशी (राजेश)रतूड़ी)


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत काम कर रहे कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्वन्धित ज्ञापन दिया।संगठन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में मिशन के कर्मचारियों की जिलों में नियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय समितियों के माध्यम से की जाती रही है विगत एक वर्ष से कर्मचारियों की नियुक्ति आउट सोर्सिग के माध्यम से हो रही जिसका संगठन के लोग विरोध कर रहे हैं क्यो कि आउट सोर्सिंग में कम्पनियों के द्वारा समय से कर्मचारियों का मानदेय नही दिया जाता है ऊपर से अनावश्यक कटौती की जाती है। जिस कारण जिले में काम कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत काम कर रहे कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है। संगठन के लोगों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम कर रहे कर्मचारियों की नियुक्ति जिला स्तरीय गठित समिति के माध्यम से करने का अनुरोध किया तथा आउट सोर्सिंग तैनात कर्मचारियों को भी जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा दी जाने वाली नियुक्तियों में समायोजित करने की माँग की है। यदि प्रशासन के द्वारा उनकी माँगों को नही माना जाता है तो संगठन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार