देवस्थानम बोर्ड में तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों को सुरक्षित रखने के लिए उच्चस्तरीय समिति लेगी निर्णय : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तरकाशी दौरे के दौरान देवस्थानम बोर्ड के बारे में दिए गए बयान से  यह तो लगभग साफ हो गया है कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के मूड में नही दिखाई दे रही है। बल्कि तीर्थ पुरोहितों, हक हकूक धारी,पंडा समाज से बात करके एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर तीर्थ पुरोहितों के हकों को सुरक्षित कर इस एक्ट में संसोधन पर निर्णय लिया जाएगा।   

वही दूसरी और  चारोधामों के तीर्थ पुरोहितों का देवस्थानम बोर्ड को भंग किये जाने को लेकर धरना लमबे समय से जारी हैं तीर्थ पुरोहितों की केबल एक ही माँग है कि सरकार द्वारा बनाये गए इस देवस्थानम बोर्ड कानून को भंग कर चारधामों की व्यवस्था को पंडो व पुजारी जैसे पूर्व वर्षों की भांति चलाते आये है आगे भी चलाने दिया जाय ताकि तीर्थ पुरोहितों का हक हकूक सुरक्षित रहे। उच्चस्तरीय कमेटी गठन से चारधाम तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों का किंतना ख्याल रखा जाएगा। क्या तीर्थ पुरोहितो को सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय कमेटी विश्वास में ले पाएगी ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग किये जाने की माँग को लेकर अडिग है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार