संकटारू महाराज की मूर्ति के साथ स्थापित हुई भगवान राम की प्रतिमा

उत्तरकाशी :  (राजेश रतूड़ी)
उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील की ठकराल पट्टी के अंर्तगत राजा रघुनाथ मन्दिर समिति के द्वारा  श्री राम की प्रतिमा स्थापित की गई।
 ठकराल पट्टी कोटी मनप्पा तोक के लोगे का मानना है कि रंवाई क्षेत्र का इष्ट रघुनाथ महाराज राम के ही अंश है। इसलिए क्षेत्र में भगवान राम की प्रतिमा लगाकर ग्रामीणों में भारतीय संस्कृति व सनातन के पुरोधा श्रीराम के आदर्शों का अनुकरण कर क्षेत्र में खुशहाली आएगी तथा आसुरीय शक्तियों का हनन होगा। भगवान की प्रतिमा के अलावा यहां पर लक्षमण व हनुमान की मूर्ति पूर्व से ही विद्यमान है हनुमान जी का नाम स्थानीय भाषा में संकटारू महाराज के नाम से विख्यात है।
   मूर्ति उदघाटन समारोह में अपील सिंह चौहान, राजा रघुनाथ समिति अध्यक्ष प्रकाश सेमवाल,  प्रधान, खेमराज रावत, जय सिंह चौहान ,  सतीश सेमवाल, ममलेश असवाल, गरीबु लाल  चंद मसेटा, सोवन लाल,  मुकेश असवाल, प्रदीप, धनवीर चौहान, दिनेश, जयदेव , कैलाश ,विनीत, रोहित, अनुज, त्रिदेव, सचेन्द्र, अनोज, अनु, तनुज,  आदि मौजूद रहे।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार