प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए प्रत्येक मनुष्य को पेड़ लगाना जरूरी : जज कौशल किशोर शुक्ला
उत्तरकाशी के जिला जज कौशल किशोर शुक्ला के नेतृत्व में रविबार को उत्तरकाशी के प्रसिद्ध विश्वनाथ मन्दिर परिसर में हरेला पर्व के तहत बृक्षरोपण किया गया उनके द्वारा औषधीय पादप पेड़ों के अलावा रुद्राक्ष,संतरा,आंवला,अमरूद आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया।

इस मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण करने वालो सभी लोगों से अपील की है कि जो लोग हफेला पर्व पर बृक्षरोपण कर रहे हैं वे सभी अपने लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा करते रहे प्रकृति के संतुलन बनाये रखने के लिए यह प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। उन्होंने कहा हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है सभी को पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में मदद करनी चाहिए। हरेला महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बृक्षरोपण अभियान 16 जुलाई से शुरू किया था और 22 जुलाई तक चलता रहेगा।

बृक्षरोपण कार्यक्रम में उनके साथ सीजेएम मदन राम,सचिव डीएलएसए दुर्गा शर्मा,नवल बिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुनीत तोमर प्रभागीय वनाधिकारी, तीर्थ पाल सिंह अपर जिलाधिकारी, जगदीश चन्द्र वन दरोगा, एस०पी० नौटियाल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोविन्द सिंह एडवोकेट, राम चन्द्र उनियाल, अजय पुरी, जीत सिंह नाथ, दीपराम जगूडी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें