धराली के समीप डंपर दुर्घटनाग्रस्त इसमे सवार लोग सुरक्षित
धराली के समीप पच्च्यारि के पास किसी निजी कंपनी का डंपर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोग सवार थे थाना हर्षिल प्रभारी अश्वनी बलूनी ने बताया डंपर में सवार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिनका उपचार हर्षिल चिकित्सलय में किया गयस डंपर में सवार लोग खतरे से बाहर है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें