रुद्रप्रयाग : सिल्लाब्राह्मण गाँव से डेड वर्षीय बालिका को गुलदार ने बनाया निवाला

रूद्रप्रयाग जिले के सिल्लाब्राह्मण गांव में जावर तोक में गुलदार ने डेढ़ वर्षीय बालिका को बाघ ने अपना निवाला बना लिया है। जिसकी खोज बीन जारी है। डेड वर्षीय बालिका अपने आंगन में खेल रही थी गुलदार ने बालिका को आंगन से उठाया है बताया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बीते शनिबार को भी इस प्रकार की घटना इस ग्राम पंचायत की झटगढ तोक में हो चुकी है। जिसमें एक महिला को गुलदार ने घायल कर दिया था जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में किया जा रहा है जिस की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन नेगी ने वन विभाग के अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया है। ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत हो रखी है और इस घटना के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार