संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चिन्यालीसौड़ मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया कोरोना से निपटने का प्रशिक्षण

चित्र
भारतीय जनता पार्टी इन दिनों राश्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक समिति कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर तक कोरोना से निपटने के लिए मंगलवार को मण्डल चिन्यालीसौड़ में कार्यकर्ताओं का  प्रशिक्षण मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 कृतम सिह पँवार ने बूथ स्तर के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया। यह जानकारी चिन्यालीसौड़ मंडल के मीडिया प्रभारी बिजेन्द्र कोहली ने दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष खिमनन्द बिजल्वाण  पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ0 अमित सकलानी ने कोरोना से बचाव व सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ,इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी ने कहा कि विश्व में एक मात्र राजनीति संगठन केवल भाजपा ही है जो हर परिस्थिति व संकट के समय मे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सेवाकार्य करवाने के कार्यक्रम करत रहता है। भाजपा के कार्यकर्ता ही हर परिस्थिति में जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है।  कार्यक्रम के अवसर पर मण्डल महामंत्री मनोज कोहली,नरेंद्र मोदी प्रचार मंच के मंडल संयोजक टीका महंत,मण्डल उपाध्यक्ष संगीता सेमवाल,संजय कंडिय...

उत्तरकाशी के प्रसिद्ध गोपाल मन्दिर में जन्माष्टमी को लेकर तैयारी हुई पूरी,भगवान को 11 किलो दूध से स्नान करवा कर बनाई जाएगी चरणामृत

चित्र
उत्तरकाशी के प्रसिद्ध गोपाल मन्दिर में सुबह से ही कृष्ण भक्तों का तांता लगा हुआ है गोपाल मन्दिर को कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष रूप से सजया जा रहा है। बतादे गोपाल मन्दिर में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने  को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। मन्दिर की ट्रस्टी राधा ने बताया कि आज सुबह से ही मन्दिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है आज सुबह भगवान का विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ विशेष स्नान कराया गया और रात्रि में कृष्ण भगवान की मूर्ति को विशेष परिधानों से सजाया जाएगा। 11 किलो दूध से भगवान को स्नान करवा कर उसी का चरणामृत बनाकर सभी भक्तों स में बांटा जाएगा। रात्रि में मन्दिर समिति की और से भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है । समिति ने उत्तरकाशी में रहने वाले सभी शहर वासियों से मन्दिर में रात्रि कीर्तन में पहुचने की अपील की है

उत्तरकाशी के प्रसिद्ध गोपाल मन्दिर में जन्माष्टमी को लेकर तैयारी हुई पूरी,भगवान को 11 किलो दूध से स्नान करवा कर बनाई जाएगी चरणामृत

चित्र
उत्तरकाशी के प्रसिद्ध गोपाल मन्दिर में सुबह से ही कृष्ण भक्तों का तांता लगा हुआ है गोपाल मन्दिर को कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष रूप से सजया जा रहा है। बतादे गोपाल मन्दिर में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने  को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। मन्दिर की ट्रस्टी राधा ने बताया कि आज सुबह से ही मन्दिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  आज सुबह भगवान का विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ विशेष स्नान कराया गया और रात्रि में कृष्ण भगवान की मूर्ति को विशेष परिधानों से सजाया जाएगा। 11 किलो दूध का चरणामृत बनाकर सभी भक्तों में बांटा जाएगा। रात्रि में मन्दिर समिति की और भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है । समिति ने उत्तरकाशी में रहने वाले सभी शहर वासियों से मन्दिर में रात्रि कीर्तन में पहुचने की अपील की है

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी कार्यकारणी का विस्तार

चित्र
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति की एक बैठक आज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुशीला अस्वाल की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार उत्तरकाशी में आयोजित हुई जिसमें बटोर मुख्य अतिथि केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी डॉ विजेंद्र पोखरियाल रहे। जिनका सभी राज्य आंदोलनकारी ने फूल मालाओं से स्वागत किय। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष एवं सह प्रभारी कृति निधि सजवाण भी साथ में शामिल रहे। बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें जिला मुख्य संरक्षक प्रताप सिंह चौहान,जिला महामंत्री धर्म सिंह भण्डारी,जिला उपाध्यक्ष जयेंन्द्र सिँह बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष जेठू लाल,जिला उपाध्यक्ष तेग सिँह राणा कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पैन्यूली,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुशीला असवाल,महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकांता सेमवाल,प्रचार प्रसार मंत्री मोहनानंद बिजलवाण,सह प्रचार प्रसार मंत्री लखीराम नौटियाल,जिला वरिष्ठ सदस्य गैण सिंह राणा को सर्व सहमति से निर्विरोध चुना गया। यह तय किया गया कि हर महीने के दूसरे रविवार को जिला कार्य समिति की बैठक की जाएगी। जिससे राज्य आंदोलनकारियों शक्ति और मजबूत होगी। चिन्हित राज्...

सरक्षण व संवर्धन के अभाव में दम तोड़ रहा है रिंगाल उद्योग

चित्र
उत्तरकाशी जिले। में जहा एकबार रिंगाल उद्योग अपनी चर्म सीमा पर हुआ करता था वहीं वर्तमान समय में यह उद्योग सरक्षण और संवर्धन के अभाव में दम तोड़ने की कगार पर है। एक समय ऐसा भी हुआ करता था लोग रिंगाल उद्योग के शिल्पकारों के घरों से ही रिंगाल की बनी वस्तुओं को उठाकर उपयोग में लाया करते थे वर्तमान में उपभोक्ता शिल्पकारों को ढूंढते फिर रहे हैं गिनेचुने शिल्पकार ही इस उद्योग को अपनाए हुए है। जनपद में रिंगाल उद्योग वर्तमान समय में दम तोड़ने के कगार पर है कारण इस उद्योग का समय रहते सरक्षण और संवर्धन नही हुआ है चंद शिल्पकारों ने इसको अपनी आजीविका का साधन बनाया हुआ है। जिला उद्योग केन्द्रं उत्तरकाशी के बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जयंती कंसवाल की मानें तो वे इस उधोग के दम तोड़ने का कारण वन विभाग को भी मानते है उनका कहना है कि वन विभाग के द्वारा हस्त शिल्पियों को जगंलों से रिंगाल का दोहन नही करने दिया जाता है जिस कारण धीरे धीरे लोगों का इस उद्योग से मोह भंग होता गया परन्तु उद्योग विभाग की पहल पर एक बार पुनः लोग इसको अपनाने लगे है। विभाग के द्वारा हस्त शिल्पियों को 3 माह का प्रशिक्षण दिया जाता है त...

नाबालिग से छेड़छाड़ पड़ी महँगी, होना पड़ा गिरफ्तार

युवक को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देनी पड़ी  महँगी।  होना पड़ा गिरफ्तार। पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि को रेशमा  (काल्पनिक नाम) ने कोतवाली में एक युवक के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने की लिखित तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए अनुराग पुत्र भीमराज नेगी (35वर्ष) कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। इस मामले की अग्रिम विधिक कारवाही जारी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई वंदना नेगी,मनीषा नेगी,सिपाही विजयपाल सिंह,नरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

प्रसूता को ब्लड देकर जान बचाई फायरकर्मी ने

चित्र
अगर किसी के अन्दर मानवता का जज्बा हो तो परिचय होना कोई मायने नही रखता हर किसी की मदद के लिए आगे आया जा सकता है इंसान। जिसका जीता जागता उदाहरण दिया है उत्तरकाशी में पुलिस फायर सर्विस में तैनात फायरकर्मी रविकांत बिजल्वाण ने  जिन्होंने मानवता की मिशाल पेस की है। ज्ञातव्य हो चिन्यालीसौड़ निवासी एक महिला जिनको प्रसव के दौरान A+ ब्लड ग्रुप की जरूरत थी और ब्लड कही मिल नही रहा तो उस प्रसूता के लिए देवदूत बने फायर मैन रविकांत बिजल्वाण ने उसे अपना 1 यूनिट ब्लड देकर प्रसूता की जान बचाकर मानवता की मिशाल कायम की है। जिसके लिए प्रसूता के परिजनों ने फायरकर्मी का आभार जताया है। एसपी मणिकांत मिश्रा ने फायर मैन की सराहना करते हुए फायरकर्मी को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है 

उत्तरकाशी : श्रमिको का धरना छटवे दिन भी जारी

चित्र
भारत मजदूर संगठन के श्रमिकों का धरना छटवे दिन भी जारी रहा। जिसमें जिले के अलग अलग गांवों से पंजीकृत मजदूर धरने के लिए पहुँच रहे हैं। बतादे विगत 23 अगस्त से भारत मजदूर संगठन से जुड़े श्रमिक अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ  रखे हैं। श्रमिकों के धरने को राजनेताओं का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। श्रमिकों का आंदोलन दिनो दिन जोर पकड़ता जा रहा है। निदेशालय के पत्र द्वारा आश्वासन के बाद भी श्रमिक अपनी मांगों को धरातल पर उतरे जाने पर अड़े हुए है। धरने में बैठने वालों में बृजपमाल, सतीश कुमार,हरीश कुमार, राकेश लाल,दिनेश कुमार,रजनी असवाल,वंदना तिवारी,रामी,रेशमा रावत,चंद्रकला,बाला,उर्मिला,स्मिता,पुष्पा,कमला,आशा,सुमन,दुर्गेश्वरी,रिचा,अतर देई,भागेश्वरी आदि आदि मौजूद रहे।

"जन गण मंत्रणा भारत के परिपेक्ष्य में" विषय पर वेविनार का आयोजन

चित्र
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय चंपावत के द्वारा भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों की सफलता , चुनौतियां एवं संभावनाएं’ चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम का शीर्षक जन गण मंत्रणा भारत के परिपेक्ष में  रहा। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसी परिपेक्ष में शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक तकनीकी वेबिनार का आयोजन हुआ। जिसमे भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों की सफलता , चुनौतियां एवं संभावनाएं’ विषय चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम का शीर्षक जन गण मंत्रना भारत के परिपेक्ष में  रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के प्राचार्य डा0 डी सी नैनवाल ने की उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होते हुए भी लोकतांत्रिक मूल्यों को निभाने में सक्षम रहा है। डा0 जे. एस नेगी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर ने व्याख्यान में लोकतांत्रिक मूल्यों की आलोचनात्मक प्रासंगिकता पर विचार रखते हुए कहा कि धैर्य रखने से लोकतंत्र सफल होता है कोई भी नीति बन...

बधाई : 18 वर्ष से ऊपर वालों को पहली डोज लगाने में पूरे जनपद में भटवाड़ी विकासखण्ड रहा अब्बल

डीएम मयूर दीक्षित ने भटवाड़ी विकासखण्ड में 18 वर्ष से ऊपर वालों को पहली डोज के निर्धारित लक्ष्य के शत प्रतिशत टीकाकरण होने पर टीकाकरण करने वाली पूरी टीम को बधाई दी है तथा दूसरी डोज टीकाकरण में तेजी लाने के निदेश दिए बतादें जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी विकासखण्ड 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के पहली डोज लगाने में अवल रहा। छह विकास खंडों में भटवाड़ी ने निर्धारित लक्ष्य 48062 को पूर्ण कर शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन लगाने का कार्य किया। जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने वेक्सीनेशन टीम का मनोबल बढ़ाते हुए दूसरी डोज लगाने का कार्य भी तीव्र गति के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं अन्य विकास खंडों में भी कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज का लक्ष्य युद्घ स्तर पर पूर्ण करने को कहा। जबकि जनपद में वर्तमान तक  93 प्रतिशत लोगों को पहली डोज की वेक्सीन लग चुकी है।

बीएड छात्र छात्राओं ने डीएम उत्तरकाशी से छात्रवृत्ति पोर्टल खोलने की माँग की

महाविधालय उत्तरकाशी प्रतिनिधि सुधीश पंवार के नेतृत्व में पीजी कालेज उत्तरकाशी के छात्रों ने 2020-22 की छात्रवृत्ति पोर्टल खोलने के सम्वन्ध में डीएम उत्तरकाशी व समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन दिया। छात्रवृत्ति से बंचित छात्र छात्राओं का कहना है कि छात्रवृत्ति से वंचित छात्र छात्राओं ने पहले भी समाज कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति पोर्टल खोलने को लेकर ज्ञापन दिया था किन्तु कोई कार्यवाही न होने पर भड़के छात्र छात्राओं  ने उत्तरकाशी शहर के मुख मार्गों से जुलूस लेकर कलक्ट्रेट परिसर पहुँचे जहा पर बीएड छात्रों ने छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल खोलने को लेकर जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कलक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक धरना दिया। डीएम को ज्ञापन देकर जल्द छात्रवृत्ति पोर्टल खोलने की माँग की।

श्रमिको का धरना चौथे दिन भी जारी रहा

चित्र
भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी के श्रमिको का धरना चौथे दिन भी जारी रहा भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी के अध्यक्ष बृजपमाल ने बताया कि निदेशालय के द्वारा उन्हें पत्र भेजा गया है जिसमे सभी माँगों के विषय में अवगत कराया जा चुका है। किन्तु जबतक आस्वाशन धरातल पर नही उतर जाता है तबतक धरना जारी रहेगा। बतादे भारत मजदूर संगठन इकाई उत्तरकाशी के श्रमिक कलक्ट्रेट परिसर में अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने बैठे हुए हैं। भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी के श्रमिकों ने  23 अगस्त से अपनी समस्याओं को लेकर डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। संगठन से जुड़े श्रमिकों ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्रमिकों को पूर्व की भांति विवाह के लिए 1 लाख की धनराशि मील,श्रमिको को आर्थिक सहायत और खाद्यान किट दी जाय,श्रमिकों के पंजीकरण में कनेक्टिविटी की दिक्कतों को दूर किया जाय तथा मजदूरों का पंजीकरण ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन कराया जाय,उत्तरकाशी जिले में श्रम अधिकारी की तत्काल तैनाती की जाय,श्रमिकों की मृत्यु होने पर 3 लाख 10 हजार की धनराशि दी जाय,श्रमिकों का कौशल विकास योजना के अंतर्गत किये गए काम का भुगतान कि...

भालू के हमले से महिला गम्भीर घायल

विकासखण्ड भटवाड़ी के गोरसाली गाँव की राजी देवी पर भालू ने किया हमला जिनको प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी भटवाड़ी लाया गया जहां पर चिकितकों के द्वारा इनका इलाज किया जा रहा है। आपको बतादे राजी देवी पत्नी धनपाल सिंह 35 वर्ष रोजाना की तरह अपने मवेशियों को चारा पत्ती देने अपनी छानी जा रही थी यही भालू ने अचानक उस पर हमला कर गम्भीर घायल कर दिया महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां पहुँचे किसी तरह लोगों ने सौर मचाना शुरू किया आवाजे सुनकर भालू भाग गया किसी तरह से महिला की जान बच पाई लोगों ने महिला को उपचार के लिए पीएचसी भटवाड़ी पहुचाया गया जहां पर महिला का उपचार चल रहा

उत्तरकाशी : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 26 अगस्त से करेंगे क्रमिक अनशन

चित्र
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के द्वारा अपनी माँगों को लेकर डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा और आनेवाले 26 अगस्त से कम्रमिक अनशन पर जाने की बात कही है। उत्तरकाशी जिले के जनपदीय चिकित्सा एवं परिवार कल्याण चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने उत्तराखंड सरकार पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कोविड-19 की लड़ाई में उनकी अग्रणी भूमिका रहने पर भी इनके हकों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नही है। विधायक,मंत्री और सांसदों को कईबार अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं नतीजा सीफर ही रहा है। अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चतुर्थ वगर्गीय कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। और आनेवाले 26 अगस्त से क्रमिक अनशन पर जाने का मन बना लिया है यदि सरकार तब भी नही चेती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का कहना है कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का ग्रेड पे 4200 रुपये किया जाय तथा जो कम पड़े लिखे कर्मचारी है उन्हें टेक्निकल मान कर उनका भी ग्रेड पे में बृद्ध...

डीएम मयूर दीक्षित ने नटीन गाँव में लगाई चौपाल,सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

चित्र
डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने विकासखण्ड भटवाड़ी के नटीन गाँव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।जिलाधिकारी ने नटीन गाँव में चौपाल लगाकर देर सांय तक ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव में पानी की सुचारू व्यवस्था करने,मंदिर परिसर की सुरक्षा दीवार लगाने,गांव के बीच बरसाती नाले में सुरक्षातात्मक कार्य कराने एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने आजीविका मिशन द्वारा वितरित मटर के बीज की निम्न गुणवत्ता को लेकर भी शिकायत की। डीएम ने गांव में आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ ही हर सम्भव समस्याओं के निस्तारण करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। डीएम ने किसानों को पारम्परिक खेती के अलावा जैविक  खेती करने के साथ ही नकदी फसलों के उत्पादन पर भी जोर देने को कहा। ताकि ग्रामीणों की आजीविका के साथ आर्थिकी भी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि नटीन गांव में निर्माणाधीन हेलीपैड के अस्तित्व में आने से भविष्य में यहांपर अधिक पर्यटक शैलानियों के बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्...

भाजपा का बूथ सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ

चित्र
भारतीय जनता पार्टी का उत्तरकाशी जिले में बूथ सत्यपन करना कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए तैयारी जोरों पर है। भाजपा उत्तरकाशी जिला महामंत्री हरीश डंगवाल ने बताया कि जिला स्तर,मंडल स्तर व विभिन्न मोर्चे के कार्यकत्र्ता जिले के 533 बूथों तक जाकर मोदी सरकार व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे।  उन्होंने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता 15 मंडल व 127 शक्ति केंद्रों में भी में जाकर लोगों के बीच अपनी बात रखेंगे व प्रत्येक बूथ में 21 लोगों की समिति बनाकर समय समय पर उनकी बैठकें आयोजित कर आनेवाले 2022 के विधानसभा चुनाव की फतेह करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जाएगा। भाजपा का नेताला बूथ सत्यापन ग्राम प्रधान मधु राणा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर जयबीर रावत रहे। उनके द्वारा 22 लोगों की समिति का गठन किया गया और सभी कार्यकर्ताओं को राज्य और केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गाँव के प्रत्येक व्यक्ति को हो और लाभान्वित हो सके इस मौके पर भाजपा नेत्री चन्द्रा नैगी,प्रथम सिंह राणा,अमित सेमवाल के अलावा अनेक पार्ट...

उत्तरकाशी : भारत मजदूर संगठन के बैनर तले अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में श्रमिकों का धरना दूसरे दिन भी जारी

चित्र
भारत मजदूर संगठन उत्तराखंड के बैनर तले अपनी 7 सूत्रीय माँगों को मनवाने को लेकर भारत मजदूर संगठन इकाई उत्तरकाशी के श्रमिक कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। बतादे भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी के श्रमिकों ने  23 अगस्त से अपनी समस्याओं को लेकर डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर धरने पर बैठ गए हैं। भारत मजदूर संगठन से जुड़े श्रमिकों ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्रमिकों को पूर्व की भांति विवाह के लिए 1 लाख की धनराशि मील,श्रमिको को आर्थिक सहायत और खाद्यान किट दी जाय,श्रमिकों के पंजीकरण में कनेक्टिविटी की दिक्कतों को दूर किया जाय तथा मजदूरों का पंजीकरण ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन कराया जाय,उत्तरकाशी जिले में श्रम अधिकारी की तत्काल तैनाती की जाय,श्रमिकों की मृत्यु होने पर 3 लाख 10 हजार की धनराशि दी जाय,श्रमिकों का कौशल विकास योजना के अंतर्गत किये गए काम का भुगतान किया जाय तथा श्रमिकों के बच्चों को पी आर डी के माध्यम से नियुक्ति दी जाय माँगों को लेकर धरने पर बैठ रखे हैं धरने पर बैठे श्रमिकों का कहना है कि जबतक उनकी माँगें पूरी नही होती है कलक्ट्रेट परिसर में धरने में बैठे...

उत्तरकाशी : स्वास्थ्य टी एन एम श्रमिकों ने आउटसोर्सिंग कम्पनियों पर लगया शोषण का आरोप

चित्र
कोविड-19 महामारी में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में अलग अलग पदों पर अपनी सेवा दें रहे श्रमिक उत्तराखंड सरकार के द्वारा श्रमिकों की भर्ती के लिए आउटसोर्सिंग के लिए नामित की गई निजी कंपनियों पर  श्रमिकों शोषण करने का आरोप लगा रहे हैं। जिसको लेकर मंगलवार को सीएमओ उत्तरकाशी तथा जिलाधिकारी उत्तरकाशी से मिलकर स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे श्रमिकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा निजी कम्पनी के शोषण से मुक्ति दिलाने की माँग की है। आपको बतादे कोविड-19 के दौरान उत्तरकाशी जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में  स्टाफ नर्स,मरहम पट्टी ऑपरेटर, बार्ड बॉय,लेब टेक्नीशियन आदि पदों पर काम कर रहे श्रमिकों ने  सरकार द्वारा श्रमिकों की नियुक्ति करने के लिए नामित की गई निजी कंपनियों के द्वारा सेवा दें रहे श्रमिकों से रात दिन काम लेकर  उनका शोषण किया जा रहा है। उनके साथ किये गए अनुबन्ध में के हिसाब से उन्हें वेतन न देकर वेतन में 6 से 8 हजार रुपये तक की कटौती की जा रही है। जो गलत है श्रमिको का कहना है कि जिसको लेकर उनके द्वारा सीएमओ उत्तरकाशी से भी शिकायत किये जाने प...

टिहरी : सरस्वती शिशु मन्दिर थत्यूड़ के देवांश सजवाण ने उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत गान प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान हासिल

चित्र
उत्तराखंड संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत भाषा में गायन प्रतियोगिता में टिहरी गढवाल के थत्यूड़ विकादखण्ड के सरस्वती शिशु मन्दिर थत्युड के  छात्र देवांश सजवाण ने प्रथम स्थान , कु० कृति विजल्वाण मार्डन स्कालर्स अकादमी चम्बा ने द्वितीय , कु० नव्या राजकीय  प्राथमिक विद्यालय महड ने तृतीय व वेंदाशी सिलोडी ऑल सेंट कान्वेट नई टिहरी व मनोज राजकीय प्राथमिक विद्यालय लौणी हिन्दाव ने प्रोत्साहन स्थान  (सांत्वना पुरूष्कार) स्थान प्राप्त किया आपको बतादें उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा संस्कृत भाषा के संरक्षण व संवर्धन हेतु नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रो के लिए 20 जुलाई 2021 से 19 जुलाई 2021 तक आनलाईन संस्कृतगान प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के 13 जिलो के किसी भी विद्यालय मे पढने वाले छात्रो के लिए आयोजित हुआ |  संस्कृत प्रतिभा प्रदर्शन के तहत दिनांक 21 अगस्त 2021 को प्रतियोगिता का परिणाम आनलाईन कार्यक्रम के तहत परिणाम घोषित हुआ। इस प्रतियोगिता मे संस्कृत अकादमी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 2100 रू० व ई प्रणाम पत्र द्वितीय स्थान प्राप्त प्रत...

डीएम मयूर दीक्षित ने बीडीओ डुंडा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,एडीओ पंचायत नदारद, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी व दो कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित चारों कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए

चित्र
डीएम मयूर दीक्षित ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय डुंडा का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका को देखा जिसमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर थे जबकि कार्यालय से नदारद पाए गए।  जिलाधिकारी ने सम्बंधित एडीओ पंचायत का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। मनरेगा सेल का भी निरीक्षण  के दौरान मनरेगा सेल में कार्यरत उप कार्यक्रम अधिकारी सहित दो कम्प्यूटर आपरेटर से जब एक लाख से कम योजनाओं की पेंडिंग स्टीमेट के बारे में जानकारी ली गई तो तीनों कार्मिक नही बता पाए। इसके अतिरिक्त जब वित्तीय वर्ष 2019-20 व 2020-21 में पूर्ण हुए  कार्यों के भुगतान के बारे में जानकारी ली तो करीब 348 फाईल ऐसी मिली है। जिनका भुगतान आतिथि तक नही किया गया। डीएम ने ऐसे लापरवाह कार्मिकों का स्पष्टीकरण लेने व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एडीओ पंचायत कार्यालय में आलमारियां व्यवस्थित ढंग से नही पायी गई। डीएम ने आलमारियों को व्यवस्थित रूप से रखने व अंदर रखी गई फाइलों का नाम आलमारी के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए। एनआरएलएम कक्ष के निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह के लिए ...

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के जन्मदिन पर एन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

चित्र
उत्तरकाशी में एन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर  महा विद्यालय छात्र संघ प्रतिनिधि सुधीश पंवार के नेतृत्व में  जिला अस्पताल के ब्लड बैंक अनुभाग में रक्तदान शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिसमें एन एस यू आई से जुड़े कई छात्र छात्राओं ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया।

खुशखबरी : मनेरा में जल्द होगा बैडमिंटन इंदौर कोर्ट का कार्य पूरा ,जिले में होंगी राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन : डीएम मयूर दीक्षित

उत्तरकाशी जिले में बैडमिंटन खेल में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओ के लिए अच्छी खबर है। उत्तरकाशी मनेरा स्टेडियम परिसर में नए मॉडल का इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का कार्य अंतिम चरण में है। डीएम मयूर दीक्षित ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को अगले तीन सप्ताह के भीतर बैडमिंटन कोर्ट के वुडन फ्लोर का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। 2 करोड़ 19 लाख की लागत से निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के अस्तित्व में आने से यहां राज्य एवं जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हो सकेगी।   जिलाधिकारी ने कहा कि वुडन कोर्ट बनने से हमारे प्रतिभावान खिलाड़ीयों को  अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल सकता है। व भविष्य में यदि यहां पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन होता है तो जनपद के खिलाड़ियों को सीखने का मिल सकेगा।  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व खेल विभाग खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां के युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा। 

साहसिक पर्यटन के जरिये युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार : डीएम मयूर दीक्षित

चित्र
गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला साहसिक खेल प्रबंधन समिति की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। जल क्रीड़ा केंद्र जोशियाड़ा एवं पर्यटक आवास गृह सांकरी,हरकीदून व एडवेंचर कैम्प साइट खरसाड़ी (मोरी) के संचालन के लिए प्राप्त आवेदनों में से फर्मों का चयन कर लिया गया है।         एडवेंचर कैम्प साइट खरसाड़ी के संचालन के लिए एमएस एडवेंचर लॉजिक आउटडोर मोरी एवं जल क्रीड़ा केंद्र जोशियाड़ा के संचालन हेतु एमएस भागीरथी आउटडोर एसोसिएशन उत्तरकाशी व सांकरी पर्यटक स्थल संचालन एमएस टच हिमालयाज सौड़ सांकरी उत्तरकाशी का चयन हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में साहसिक खेल में स्वरोजगार को लेकर अपार संभावनाएं है। लेकिन इसमें जोखिम भी है इसलिए सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। 

डंपर वाहन दुर्घटनाग्रस्त जिसमे सवार एक की मौत एक घायल

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त सूचनानुसार एन एच चम्बा-कण्डीसोड-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर विगत रात्रि को 11:00 बजे स्थान रमोला गांव (टिहरी क्षेत्र) के पास एक डंपर वाहन सड़क से नीचे लगभग 30-40 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे जिनमे 01 की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी है तथा 01 गम्भीर घायल हुआ हैं घायल को कण्डीसोड 108 सेवा के माध्यम से उपचार के लिए सी एच सी चिन्यालीसौड में पहुचाया गया था जिसका वहां पर उपचार चल रहा है।

भटवाड़ी : तहसील दिवस में शिकायत कर्ता की शिकायत का एक दिन के भीतर त्वरित निस्तारण

चित्र
विगत मंगलवार को तहसील भटवाड़ी में आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। तहसील दिवस में पूर्व वर्षों में शिकायतों पर कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने तहसील दिवस में आना बन्द कर दिया था। लगता है प्रशासन ग्रामीणों का वही भरोषा एक बार दुबारा हासिल करना चाह रहा है जिससे त्वरित कार्यवाही का नमूना सामने दिख रहा है। तहसील दिवस में भटवाड़ी गाँव के संजय सेमवाल ने भटवाड़ी बाजार और गाँव में लम्बे समय से इंडियन गैस सर्विस के द्वारा गैस आपूर्ति सुचारू न होने की शिकायत दर्ज की थी एसडीएम देवेन्द्र नेगी ने गैस प्रवन्धक से दूरभाष से बात कर भटवाड़ी में गैस आपूर्ति सुचारू करने को कहा था। एक दिन के भीतर बुधवार को ही गैस सर्विस की गाड़ी पहुचने पर भटवाड़ी के लोगों ने राहत की सांस ली है। अब देखना यह होगा कि भटवाड़ी में दुकानदारों के रेट नियंत्रण व अन्य शिकायत कर्ताओं की शिकायत पर कबतक अमल होता है।

उत्तरकाशी पुलिस ने दबोचा एक और साइबर अपराधी, दो धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्त था यह अपराधी

उत्तरकाशी पुलिस के हत्थे एक और जालसाज लग गया है जिसने अलग अलग उत्तरकाशी के दो लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाया था। एसपी मणिकांत मिश्रा उत्तरकाशी कोतवाली में हितेश सेमवाल पुत्र पारेश्वर सेमवाल ने किसी अज्ञात फोन कॉल से 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी जिस पर एसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले को गम्भीरतापूर्वक देखते हुए एसआई कमलकुमार को मामले की छानबीन करने को दिया। एसआई कमल कुमार व एसओजी टीम ने सयुक्त रूप से फोन की कॉल डिटेल व अन्य सुराग के आधार पर दिल्ली से रहीम खान पुत्र इसव खान ग्राम बलराका पोओ आलम शाह भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त से गहनता से पूछताछ करने पर पता चला है कि यह शहर के अन्य  70 हजार रुपये  की धोखाधड़ी के मामले में भी संलिप्त है। इसके पास से एक मोबाइल फोन दो सिम कार्ड बरामद हुए है। गिरफ्तार कटने वाली पुलिस टटीम में सिपाही अनिल,औसाफ़ खान,सुनील राणा आदि शामिल रहे।

भटवाड़ी : तहसील दिवस में कुल 10 शिकायतें हुई दर्ज।

चित्र
तहसील भटवाड़ी कार्यालय में एडीएम तीर्थ पाल सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों से सम्वन्धित 10  शिकायतें दर्ज हुई जिनके निस्तारण के लिए एडीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।  तहसील दिवस में मुख्यत तहसील भवन निर्माण और भटवाड़ी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की माँग कन्हैया नौटियाल, राजेश रतूड़ी, कुशला रतूड़ी ने उठाई जिसके लिए उपजिलाधिकारी भटवाड़ी डी. एस नेगी ने बताया कि तहसील भवन निर्माण को लेकर पहली किस्त लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गयी है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा अन्य माँगों पर भी त्वरित निस्तारण की बात कही।। भाजपा नेता जगमोहन रावत ने भटवाड़ी में पर्यटन विश्राम गृह निर्माण का मुद्दा उठाया सुनील रावत ने चडेती के नीचे सुरक्षा दीवार बनाने की माँग की। संजय सेमवाल ने इन्डियन गैस आपूर्ति सुचारू करने की माँग की। तहसील दिवस में विपिन रावत,राजकेन्द्र सिंह ने विधुत विभाग के ठेकेदार द्वारा बेतरतिप ढंग से बिजली के खम्बे खड़े  करने के बावजूद उनमें अभीतक विधुत आपूर्ति सुचारू न करने की शिकायत की जिस पर विधुत विभाग के सहायक अभियन्ता...

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को उत्तरकाशी के प्रसिद्ध कालेश्वर व विश्वनाथ मन्दिरों में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

चित्र
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को उत्तरकाशी जिले के सभी शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से लगी रही। आपको बतादें जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के कालेश्वर मन्दिर, विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा किन्तु इस बार अन्य वर्षों की भांति मन्दिरों में भीड़ में कमी देखी गयी अपेक्षाकृत पहले वर्षों के। सुबह चार बजे से ही उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर शिव भक्तों गंगा स्नान कर उत्तरकाशी के प्रसिद्ध कालेश्वर व विश्वनाथ मन्दिर में शिव जलाभिषेक कर श्रावण मास के आखिरी सोमवार का पुण्य कमाया। कहते है श्रावण मास में काशी नगरी में शिव आराधना करने से मनुष्य की कुंडली में काल सर्प दोष जैसे भयंकर दोष का भी निवारण होता है।

उत्तरकाशी : आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन ने अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

चित्र
उत्तरकाशी आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी कार्यक्रतियों ने अपनी दो सूत्रीय माँगों को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उत्तरकाशी मुख्यालय में आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी सभी कार्यकत्री कालिकम्बली धर्मशाला में एकत्रित हुई यहां से जुसूल्स की सकल में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुँचीं यहां पर संगठन से जुड़ी कार्यक्रतियों ने डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंप पर सरकार से माँग की है कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सहायिकाओं तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से 18 हजार रुपया मानदेय दिया जाय तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समान कार्य समान वेतन दिया जाय। माँगों का पुलिंदा सुवे के मुख्यमंत्री को भेजा। ज्ञापन देने वालों में विजयलक्ष्मी नौटियाल, सुमित्रा सौंदियाल, राजश्री रतूड़ी, लक्ष्मी नौटियाल, सरिता नौटियाल, राजमती परमार,बसंती रमोला,विमल देई रमोला आदि शामिल रही।

17 अगस्त को होगा भटवाड़ी में तहसील दिवस का आयोजन : एसडीएम ङी. एस. नैगी

तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के ग्रामीणों की यदि किसी भी विभाग से सम्वन्धित कोई समस्या हो तो  तहसील दिवस में पा सकते है समाधान क्यो की तहसील भटवाड़ी में 17 अगस्त को तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी उपजिलाधिकारी भटवाड़ी ङी. एस नेगी ने दी उन्होंने बताया कि तहसील दिवस में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए डीएम मयूर दीक्षित भी कर सकते है शिरकत।

उत्तरकाशी जिले में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता का अमृत पर्व,राष्ट्रीय पर्व पर पूर्ति निरीक्षक भटवाड़ी कार्यालय में नही हुआ ध्वजारोहण तीसरा वाकया

चित्र
जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले की सभी तहसीलों, विकासखण्डों में तय समय के अनुसार झंडा रोहण किया गया। जहा एक और समूचा भारत वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव को सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से मनाया जा रहा था वही तहसील स्तरीय पूर्ति निरीक्षक भटवाड़ी कार्यालय में इस बार भी ध्वजारोहण नही हुआ यह पहला वाकया नही है कि किसी राष्ट्रीय पर्व पर पूर्ति निरीक्षक भटवाड़ी कार्यालय में ध्वजारोहण न हुआ हो पूर्व में भी दो राष्ट्रीय पर्व पर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण नही हुआ था मीडिया के द्वारा डीएम साहब के सज्ञान में डालने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हुई। अपने आप में बड़ा सवाल है। इस बार भी जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने को लेकर जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे कि सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों में ध्वजारोहण किया जाएगा इसके बावजूद पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में दो बार पहले अब तीसरी बार भी ध्वजारोहण नही किया गया इसे अधिकारियों की राष्ट्रीय पर्वों के प्रति संवेदनहीनता कहे या लापरवाही इसका जवाब तो प...

उत्तरकाशी : डीएम मयूर दीक्षित ने किया वैली ब्रिज का उदघाटन,घनसाली-तिलवाड़ लम्बगांव को आवाजाही के लिए वैली ब्रिज तैयार

चित्र
विगत माह जुलाई में हुए जल प्रलय के कारण  घनसाली-तिलवाड़ लम्बगांव मोटर मार्ग पानी के तेज बहाव से बह गया था जिस कारण बड़ागद्दी क्षेत्र सहित श्रीनगर, घनसाली,तिलवाड़ा,बूढे केदार आने जाने वाले लोगों को खाशी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने यहां पर लोक निर्माण विभाग को वैली ब्रिज लगाने के निर्देश दिए थे। लोक निर्माण विभाग के द्वारा इस पर ततपरता से काम करते हुए एक माह के भीतर 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर वैली ब्रिज के रूप में क्षेत्र के लोगों को सौगात दी है। रविवार को आवगमन के लिए बनकर यह वैली ब्रिज तैयार हो गया है। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने वैली ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा वाहनों को उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया।  इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,डुंडा शैलेन्द्र कोहली,अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह खत्री सहित अन्य उपस्थित थे।

छापेमारी : उत्तरकाशी शहर में गंदगी फैलाने वाले तथा पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों से एसडीएम देवेन्द्र नेगी ने 40 हजार 7 सौ रुपया चालान वसूला

चित्र
डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए शहर की स्वच्छता को लेकर उत्तरकाशी शहर में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी के नेतृत्व में टीम ने नगर क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले,पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों दुकानदारों से 40 हजार 7 सौ रुपये का राजस्व वसूला गया। उपजिलाधिकारी भटवाड़ी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी विनोद थपलियाल व नगरपालिका उत्तरकाशी से सेनेट्री इंस्पेक्टर कुसुम राणा ने उत्तरकाशी नगर के सब्जी मंडी,मुख्य बाजार के विभिन्न जगहों पर अचानक छापा मार कर नगर क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों तथा शहर में समान बेचने में पॉलीथीन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों से चालीस हजार सात सौ रुपये राजस्व वसूले। एसडीएम नैगी ने शहर में दुकान चला रहे सभी दुकानदारों को नगर में गंदगी न फैलाने तथा पॉलीथीन का प्रयोग न करने के हिदायत दी और कहा कि आज की छापेमारी  की कार्यवाही दुकानदारों को चेतावनी रूप है। भविष्य में यदि कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सौगात : मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान मोबाइल ई- कोर्ट वैन का करेंगे शुभारंभ, ई-कोर्ट मोबाइल वैन को हाईकोर्ट परिसर से उत्तरकाशी के लिए 15 अगस्त को करेंगे रवाना

जनपद उत्तरकाशी की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते उत्तरकाशी में मोबाइल ई-कोर्ट का होगा शुभारंभ किया जा रहा है। वादो के त्वरित निस्तारण हेतु यह योजना संचालित की जा रही है। ई-मोबाइल कोर्ट का उद्देश्य जनता को उनके द्वार जाकर त्वरित न्याय देना है।15 अगस्त को  सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड उच्च न्यायालय राघवेंद्र सिंह चौहान मोबाइल कोर्ट वैन का करेंगे शुभारंभ। जनपद उत्तरकाशी को इसका मिलेगा लाभ।मिलेगा यह जानकारी प्रभारी न्यायाधीश उत्तरकाशी ने द्वारा दी गयी        बताादे जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए वादो के त्वरित निस्तारण हेतु यह योजना संचालित की जा रही है। ई-मोबाइल कोर्ट का उद्देश्य जनता को उनके द्वार जाकर त्वरित न्याय देना है।       आगामी 15 अगस्त को नैनीताल से मुख्य न्यायाधीश द्वारा ई-कोर्ट मोबाइल वैन को हाईकोर्ट परिसर से उत्तरकाशी के लिए रवाना किया जायेगा। दहेज, छेड़-छाड़, दुष्कर्म व अन्य वादो में महिला, बच्चे, वृद्ध साक्षी, चिकित्सक, अन्वेषण अधिकारी (आईओ) को अदालत पहुॅचने में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों की वजह से न्याय मिलने में अधिक समय लग जाता है। त्वरित ...

उत्तरकाशी जनपद की नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना से बंचित बालिकाओं को मिले लाभ : प्रमुख बिनीता रावत,सीएम को लिखा पत्र

चित्र
उत्तरकाशी जनपद में उत्तराखंड सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही नन्दा गौरा देवी कन्या धन जैसी महत्वाकांक्षी योजना से बंचित बालिकाओं को योजना का लाभ दिलाने को लेकर विकासखण्ड भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने सुवे के मुखिया को पत्र लिखकर माँग की है। श्रीमती रावत ने पत्र में कोविड काल में विषम परिस्थितियों का हवाला देकर बताया है कि उत्तरकाशी जिले की विषम भौगोलिक परिस्थिति होने के साथ कोविड काल में आवाजाही न होने के कारण बालिकाओं के द्वारा अपने दस्तावेज पूर्ण न कर पाने की स्थिति में बंचित रह गयी थी और साथ ही वर्ष 2017-18 में भी कतिपय कारणों से  कुछ बालिकाएं बंचित रह गयी थी। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना से बंचित उत्तरकाशी जनपद की बेटियां हताश और निराश है। इनके मनोबल का बढ़ना अति आवश्यक है यह तभी होगा जब सरकार के द्वारा पुनः वंचित बालिकाओं से आवेदन भरवाकर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके।

एसडीएम आकाश जोशी ने डुंडा बाजार में की छापेमारी, दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने व पालीथीन का प्रयोग न करने की दी हिदायत

चित्र
जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड डुंडा बाज़ार  में एसडीएम डुण्डा आकाश जोशी ने औचक निरीक्षण कर बजार में किराना, सब्जी, मिठाई आदि की  दुकानों का निरीक्षण कर सभी दुकानों में वस्तुओं की मूल्य सूची का अवलोकन किया जो कि सभी दुकानों में चस्पा मिली। डुंडा बाजार में  एक दुकानदार पालीथीन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया जिस पर जुर्माना लगाया गया l उप जिलाधिकारी जोशी ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि  सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने -अपने प्रतिष्ठानों मे अनिवार्य रूप से बदलते हुए रेट के अनुसार ही रेट लिस्ट चस्पा करें तथा अपानी दुकानों में पालीथीन का प्रयोग न करेंl पालीथीन का प्रयोग करते हुए यदि कोई दुकानदार पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से 11 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : सचिव दुर्गा शर्मा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की तरफ से आगामी 11 सितंबर को जिला न्यायालय उत्तरकाशी एवं बहाय न्यायालय पुरोला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव दुर्गा शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक संज्ञेय,शमनीय वाद धारा 138,एनआई एक्ट,बैंक बसूली,मोटर दुर्घटना वैवाहिक वाद,परिवार न्यायालय वाद,मजदूरी विवाद,भूमि अधिग्रहण,बिजली,पानी बिल (असहनीय मामलों को छोड़कर) ,राजस्व वाद (केवल जिला न्यायालय में लमवित हो) ,अन्य दीवानी (किराया,सुखाधिकार ,निषेधाज्ञा वाद,विशिष्ट अनुतोष सम्वन्धी वाद) ,सेवा सम्वन्धी मामले (वेतन-भत्ते,सेवा निवृत्ति लाभों से सम्वन्धी) आदि अन्य मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी वादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर किया जाएगा जो किसी भी न्यायालय में लमवित अथवा संदर्भित नही किये गए हो उन वादों का लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर किया जाता है यदि सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण न होने की स्थिति में गुण...

आबकारी टीम ने पकड़ा कच्ची शराब व्यापारी

चित्र
आबकारी विभाग की छापेमारी में एक और कामयाबी हासिल हुई है। आबकरी निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय के नजदीक ज्ञानसू बस्ती के ऊपर लगे जंगलों में उपेंद्र बहादुर पुत्र स्व0 दल बहादुर को रंगेहाथों 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है तथा भारी मात्रा में शराब बनाने में इस्तेमाल लहन को मौके पर नष्ट कर  अन्य उपकरणों को कब्जे में लेकर अभियुक्त के खिलाफ मुडक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । धरपकड़ करने वाली टीम में  सिपाही भीम प्रसाद,अनिरुद्ध शर्मा शामिल रहे।

बरिष्ठ कोषाधिकारी ने उपकोषागार डुंडा में मारा छापा, कार्यालय से उप कोषाधिकारी, सहायक कोषाधिकारी,सहायक लेखाकार नदारद, कर्मचारियों का स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के निर्देश

उत्तरकाशी जिले में कर्मचारियों की आय दिन नदारद रहना आदत आम होती जा रही है। वो भी तब जब कि जिले के डीएम के द्वारा जिले के सभी विभागाध्यक्षों को अपने अपने कार्यालयों में रहकर आम जन मानस की समस्याओं को सुनेंने के निर्देश दिए हो। और जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले के सभी विभागों के अचानक औचक निरीक्षण के आदेश दिए हो। डीएम के आदेश के बावजूद कर्मचारियों नदारद रहने से अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि जिले के कर्मचारियों के होसले कितने बुलंद है जिसकी बानगी जिला मुख्यालय के निकटवर्ती तहसील डुंडा के उपकोषागार विभाग को देखकर लगाया जा सकता है। वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम ने उप कोषागार डुंडा का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मचारियों के स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने के निर्देश दिए । वरिष्ठ कोषाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें कार्यालय के उप कोषाधिकारी, सहायक कोषाधिकारी,सहायक लेखाकार अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने के आदेश के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के आदेशों से उत्तरकाशी जिले के कर्मचारी किंतना सबक लेते है या फिर ...

आम आदमी पार्टी की भटवाड़ी ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार. तमन रतूड़ी को अध्यक्ष व अनिल रावत को सचिव पद की जिम्मेदारी दी

चित्र
प्रदेश कार्यकारणी की सदस्य पुष्पा चौहान व प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र बुटोला की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी कार्यालय में युवा समेलन का आयोजन हुआ ।जिसमें गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी विकासखण्ड के  युवा संगठन का बिस्तार किया गया जिसमें सर्व सम्मति से  ब्लॉक  अध्यक्ष पद पर तमन रतूड़ी उपाध्यक्ष नवेंद्र सिंह,सचिव अनिल सिंह रावत,सयुंक्त सचिव अतुल भट्ट महा सचिव प्रदीप पंवार को ब्लॉक भटवाड़ी युवा संगठन की जिमेदारी सौंपी गई। आम आदमी पार्टी के बरिष्ठ कार्यकर्तओं ने सभी चुने हुए सदस्यों को शुभकामनाएं दी। और आगामी 2022 में आम आदमी पार्टी के पक्ष में घर घर जाकर लोगों का विश्वास हासिल करने को कहा।  इस मौके पर पार्टी कार्यालय में मयंक सेमवाल, दिनेश सेमवाल,दीपक बिष्ट, विनीता भट्ट ,तनुजा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखण्डों के लिए पूरक ओषधि किट से भरे वाहनों को सीएमओ ने हरी झंडी देकर किया रवाना

चित्र
कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग उत्तरकाशी के द्वारा 0 से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के लिए पूरक ओषधि किट तैयार कर सीएमओ के.एस. चौहान ने जिले के सभी विकासखंडों में बच्चों को वितरण के लिए वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। आपको बतादे सीएमओ उत्तरकाशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड की तीसरी लहर के दौरान 0 से लेकर 18 वर्ष के बच्चो में मल्टी विटामीन,जिंक सप्लीमेंटेशन आदि सूक्ष्म पोषक तत्व रखे गए हैं। यह ओषधि किट बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि 0 से लेकर 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण पूर्व में ही आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से करवाया जा चुका है। और जिले के प्रत्येक विकादखण्ड में हर गाँव में आशा कार्यकत्रियों के द्वारा घर घर जाकर बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी नागरिक अपने 0 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को यह औषधि किट अवश्य खिलाएं ताकि कोविड की तीसरी लहर के दौरान सभी बच्चे कोविडसंक्रमण से बचे रहे।  इस अवसर पर डा0 बी. के. विश्वास,डा0 सुजाता सिंह,डा0 कुलबीर राणा,राजेन्...