भटवाड़ी : तहसील दिवस में कुल 10 शिकायतें हुई दर्ज।

तहसील भटवाड़ी कार्यालय में एडीएम तीर्थ पाल सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों से सम्वन्धित 10  शिकायतें दर्ज हुई जिनके निस्तारण के लिए एडीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

 तहसील दिवस में मुख्यत तहसील भवन निर्माण और भटवाड़ी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की माँग कन्हैया नौटियाल, राजेश रतूड़ी, कुशला रतूड़ी ने उठाई जिसके लिए उपजिलाधिकारी भटवाड़ी डी. एस नेगी ने बताया कि तहसील भवन निर्माण को लेकर पहली किस्त लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गयी है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा अन्य माँगों पर भी त्वरित निस्तारण की बात कही।। भाजपा नेता जगमोहन रावत ने भटवाड़ी में पर्यटन विश्राम गृह निर्माण का मुद्दा उठाया सुनील रावत ने चडेती के नीचे सुरक्षा दीवार बनाने की माँग की। संजय सेमवाल ने इन्डियन गैस आपूर्ति सुचारू करने की माँग की। तहसील दिवस में विपिन रावत,राजकेन्द्र सिंह ने विधुत विभाग के ठेकेदार द्वारा बेतरतिप ढंग से बिजली के खम्बे खड़े  करने के बावजूद उनमें अभीतक विधुत आपूर्ति सुचारू न करने की शिकायत की जिस पर विधुत विभाग के सहायक अभियन्ता रोशन रतूड़ी ने बताया कि विभाग के द्वारा ठेकेदार को कई बार पत्र लिखा जा चुका है किन्तु  ठेकेदार मनमानी पर उतरा हुआ है। उपजिलाधिकारी भटवाड़ी ने कहा कि विभाग सभी पत्रावली जिला प्रशासन के सज्ञान में लाये इसके बाद ही ठेकेदार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने ने तहसील स्तरीय सभी अधिकारियों को तहसील दिवस पर दर्ज सभी शिकायतों का प्रथमिकता से निस्तारण करने को कहा। तहसील दिवस में बीडीओ डी . सी जोशी,डा. शैलेन्द्र बिजल्वाण,,कृष्ण प्रताप रावत,पुरूषोत्तम लाल,पीएल आर्य के अलावा सभी तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार