17 अगस्त को होगा भटवाड़ी में तहसील दिवस का आयोजन : एसडीएम ङी. एस. नैगी

तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के ग्रामीणों की यदि किसी भी विभाग से सम्वन्धित कोई समस्या हो तो  तहसील दिवस में पा सकते है समाधान क्यो की तहसील भटवाड़ी में 17 अगस्त को तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी उपजिलाधिकारी भटवाड़ी ङी. एस नेगी ने दी उन्होंने बताया कि तहसील दिवस में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए डीएम मयूर दीक्षित भी कर सकते है शिरकत।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार