उत्तरकाशी जिले के 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति विशेष टीकाकरण अभियासन से जुड़कर स्वयं तथा परिवार जनों को सुरक्षित करें : सीएमओ के.एस. चौहान

उत्तरकाशी जिले में कोरोना महामारी के बचाव के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही है जिले में टीकाकरण अभियान जारी है। जिले में 18 वर्ष से ऊपर दिव्यांग और बुजुर्गों जन के लिए जिले में ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की 50 से 60 टीमें टीकाकरण अभियान में जुटी है सीएमओ केएस चौहान ने बताया कि विशेष अभियान के तहत प्रयेक मंगलवार को दिव्यांगों के लिए सीएचसी और पीएचसी स्तर पर केन्द्र खोले गए हैं। कोविड टीकाकरण के सम्वन्ध में भ्रमक एवं अफवाह की स्थिति में कोविड कंट्रोल रूम के नंबर 7417162869 , 01374-222641 पर सम्पर्क कर संदेह दूर कर सकते है। जिले के सभी 18 वर्ष से ऊपर व्यक्तियोँ से अपील इस विशेष अभियान में टीकाकरण करवा कर स्वयं तथा अपने परिवार जनों को सुरक्षित करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार