छापेमारी : उत्तरकाशी शहर में गंदगी फैलाने वाले तथा पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों से एसडीएम देवेन्द्र नेगी ने 40 हजार 7 सौ रुपया चालान वसूला
डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए शहर की स्वच्छता को लेकर उत्तरकाशी शहर में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी के नेतृत्व में टीम ने नगर क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले,पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों दुकानदारों से 40 हजार 7 सौ रुपये का राजस्व वसूला गया।

उपजिलाधिकारी भटवाड़ी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी विनोद थपलियाल व नगरपालिका उत्तरकाशी से सेनेट्री इंस्पेक्टर कुसुम राणा ने उत्तरकाशी नगर के सब्जी मंडी,मुख्य बाजार के विभिन्न जगहों पर अचानक छापा मार कर नगर क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों तथा शहर में समान बेचने में पॉलीथीन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों से चालीस हजार सात सौ रुपये राजस्व वसूले।

एसडीएम नैगी ने शहर में दुकान चला रहे सभी दुकानदारों को नगर में गंदगी न फैलाने तथा पॉलीथीन का प्रयोग न करने के हिदायत दी और कहा कि आज की छापेमारी की कार्यवाही दुकानदारों को चेतावनी रूप है। भविष्य में यदि कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें