उत्तरकाशी : भारत मजदूर संगठन के बैनर तले अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में श्रमिकों का धरना दूसरे दिन भी जारी

भारत मजदूर संगठन उत्तराखंड के बैनर तले अपनी 7 सूत्रीय माँगों को मनवाने को लेकर भारत मजदूर संगठन इकाई उत्तरकाशी के श्रमिक कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए हैं।

बतादे भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी के श्रमिकों ने  23 अगस्त से अपनी समस्याओं को लेकर डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर धरने पर बैठ गए हैं। भारत मजदूर संगठन से जुड़े श्रमिकों ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्रमिकों को पूर्व की भांति विवाह के लिए 1 लाख की धनराशि मील,श्रमिको को आर्थिक सहायत और खाद्यान किट दी जाय,श्रमिकों के पंजीकरण में कनेक्टिविटी की दिक्कतों को दूर किया जाय तथा मजदूरों का पंजीकरण ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन कराया जाय,उत्तरकाशी जिले में श्रम अधिकारी की तत्काल तैनाती की जाय,श्रमिकों की मृत्यु होने पर 3 लाख 10 हजार की धनराशि दी जाय,श्रमिकों का कौशल विकास योजना के अंतर्गत किये गए काम का भुगतान किया जाय तथा श्रमिकों के बच्चों को पी आर डी के माध्यम से नियुक्ति दी जाय माँगों को लेकर धरने पर बैठ रखे हैं धरने पर बैठे श्रमिकों का कहना है कि जबतक उनकी माँगें पूरी नही होती है कलक्ट्रेट परिसर में धरने में बैठे रहेंगे।

धरने में बैठने वालों में बृजपाल रजवार,सुनीता देवी,स्वराजी देवी,रेशमा रावत,रजनी असवाल,लखमा देवी,सुरेश सिंह,,रमेश राज,सुन्दर सिंह,गीता विष्ट आदि श्रमिक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार