उत्तरकाशी जनपद की नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना से बंचित बालिकाओं को मिले लाभ : प्रमुख बिनीता रावत,सीएम को लिखा पत्र

उत्तरकाशी जनपद में उत्तराखंड सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही नन्दा गौरा देवी कन्या धन जैसी महत्वाकांक्षी योजना से बंचित बालिकाओं को योजना का लाभ दिलाने को लेकर विकासखण्ड भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने सुवे के मुखिया को पत्र लिखकर माँग की है।

श्रीमती रावत ने पत्र में कोविड काल में विषम परिस्थितियों का हवाला देकर बताया है कि उत्तरकाशी जिले की विषम भौगोलिक परिस्थिति होने के साथ कोविड काल में आवाजाही न होने के कारण बालिकाओं के द्वारा अपने दस्तावेज पूर्ण न कर पाने की स्थिति में बंचित रह गयी थी और साथ ही वर्ष 2017-18 में भी कतिपय कारणों से  कुछ बालिकाएं बंचित रह गयी थी। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना से बंचित उत्तरकाशी जनपद की बेटियां हताश और निराश है। इनके मनोबल का बढ़ना अति आवश्यक है यह तभी होगा जब सरकार के द्वारा पुनः वंचित बालिकाओं से आवेदन भरवाकर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार