डंपर वाहन दुर्घटनाग्रस्त जिसमे सवार एक की मौत एक घायल
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त सूचनानुसार एन एच चम्बा-कण्डीसोड-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर विगत रात्रि को 11:00 बजे स्थान रमोला गांव (टिहरी क्षेत्र) के पास एक डंपर वाहन सड़क से नीचे लगभग 30-40 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे जिनमे 01 की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी है तथा 01 गम्भीर घायल हुआ हैं घायल को कण्डीसोड 108 सेवा के माध्यम से उपचार के लिए सी एच सी चिन्यालीसौड में पहुचाया गया था जिसका वहां पर उपचार चल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें