उत्तरकाशी पुलिस ने दबोचा एक और साइबर अपराधी, दो धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्त था यह अपराधी
उत्तरकाशी पुलिस के हत्थे एक और जालसाज लग गया है जिसने अलग अलग उत्तरकाशी के दो लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाया था।
एसपी मणिकांत मिश्रा
उत्तरकाशी कोतवाली में हितेश सेमवाल पुत्र पारेश्वर सेमवाल ने किसी अज्ञात फोन कॉल से 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी जिस पर एसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले को गम्भीरतापूर्वक देखते हुए एसआई कमलकुमार को मामले की छानबीन करने को दिया। एसआई कमल कुमार व एसओजी टीम ने सयुक्त रूप से फोन की कॉल डिटेल व अन्य सुराग के आधार पर दिल्ली से रहीम खान पुत्र इसव खान ग्राम बलराका पोओ आलम शाह भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त से गहनता से पूछताछ करने पर पता चला है कि यह शहर के अन्य 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भी संलिप्त है। इसके पास से एक मोबाइल फोन दो सिम कार्ड बरामद हुए है।
गिरफ्तार कटने वाली पुलिस टटीम में सिपाही अनिल,औसाफ़ खान,सुनील राणा आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें