भटवाड़ी : तहसील दिवस में शिकायत कर्ता की शिकायत का एक दिन के भीतर त्वरित निस्तारण
विगत मंगलवार को तहसील भटवाड़ी में आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। तहसील दिवस में पूर्व वर्षों में शिकायतों पर कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने तहसील दिवस में आना बन्द कर दिया था। लगता है प्रशासन ग्रामीणों का वही भरोषा एक बार दुबारा हासिल करना चाह रहा है जिससे त्वरित कार्यवाही का नमूना सामने दिख रहा है।

तहसील दिवस में भटवाड़ी गाँव के संजय सेमवाल ने भटवाड़ी बाजार और गाँव में लम्बे समय से इंडियन गैस सर्विस के द्वारा गैस आपूर्ति सुचारू न होने की शिकायत दर्ज की थी एसडीएम देवेन्द्र नेगी ने गैस प्रवन्धक से दूरभाष से बात कर भटवाड़ी में गैस आपूर्ति सुचारू करने को कहा था। एक दिन के भीतर बुधवार को ही गैस सर्विस की गाड़ी पहुचने पर भटवाड़ी के लोगों ने राहत की सांस ली है। अब देखना यह होगा कि भटवाड़ी में दुकानदारों के रेट नियंत्रण व अन्य शिकायत कर्ताओं की शिकायत पर कबतक अमल होता है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें