डीएम मयूर दीक्षित ने बीडीओ डुंडा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,एडीओ पंचायत नदारद, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी व दो कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित चारों कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए

डीएम मयूर दीक्षित ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय डुंडा का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका को देखा जिसमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर थे जबकि कार्यालय से नदारद पाए गए।

 जिलाधिकारी ने सम्बंधित एडीओ पंचायत का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। मनरेगा सेल का भी निरीक्षण  के दौरान मनरेगा सेल में कार्यरत उप कार्यक्रम अधिकारी सहित दो कम्प्यूटर आपरेटर से जब एक लाख से कम योजनाओं की पेंडिंग स्टीमेट के बारे में जानकारी ली गई तो तीनों कार्मिक नही बता पाए। इसके अतिरिक्त जब वित्तीय वर्ष 2019-20 व 2020-21 में पूर्ण हुए  कार्यों के भुगतान के बारे में जानकारी ली तो करीब 348 फाईल ऐसी मिली है। जिनका भुगतान आतिथि तक नही किया गया। डीएम ने ऐसे लापरवाह कार्मिकों का स्पष्टीकरण लेने व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एडीओ पंचायत कार्यालय में आलमारियां व्यवस्थित ढंग से नही पायी गई। डीएम ने आलमारियों को व्यवस्थित रूप से रखने व अंदर रखी गई फाइलों का नाम आलमारी के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए। एनआरएलएम कक्ष के निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह के लिए आए हुए आवश्यक पंजिकाओं को शीघ्र समूह को वितरित करने के निर्देश दिए। कृषि कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में रखी आवश्यक दवाइयों,उपकरणों आदि को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार