टिहरी : सरस्वती शिशु मन्दिर थत्यूड़ के देवांश सजवाण ने उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत गान प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान हासिल
उत्तराखंड संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत भाषा में गायन प्रतियोगिता में टिहरी गढवाल के थत्यूड़ विकादखण्ड के सरस्वती शिशु मन्दिर थत्युड के छात्र देवांश सजवाण ने प्रथम स्थान , कु० कृति विजल्वाण मार्डन स्कालर्स अकादमी चम्बा ने द्वितीय , कु० नव्या राजकीय प्राथमिक विद्यालय महड ने तृतीय व वेंदाशी सिलोडी ऑल सेंट कान्वेट नई टिहरी व मनोज राजकीय प्राथमिक विद्यालय लौणी हिन्दाव ने प्रोत्साहन स्थान (सांत्वना पुरूष्कार) स्थान प्राप्त किया

आपको बतादें उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा संस्कृत भाषा के संरक्षण व संवर्धन हेतु नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रो के लिए 20 जुलाई 2021 से 19 जुलाई 2021 तक आनलाईन संस्कृतगान प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के 13 जिलो के किसी भी विद्यालय मे पढने वाले छात्रो के लिए आयोजित हुआ |
संस्कृत प्रतिभा प्रदर्शन के तहत दिनांक 21 अगस्त 2021 को प्रतियोगिता का परिणाम आनलाईन कार्यक्रम के तहत परिणाम घोषित हुआ। इस प्रतियोगिता मे संस्कृत अकादमी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 2100 रू० व ई प्रणाम पत्र द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1500 रू० व ई प्रमाण पत्र तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1000 रू० व ई प्रमाण पत्र के साथ दो सांत्वना पुरुष्कार 500 रू० व ई प्रमाण पत्र दिया जाना है |इस प्रतियोगिता मे कुल पुर्णाकं 175 था जिसमे 150 अंक दो निर्णायको द्वारा दिए जाने थे व 25 अंक शोशल मिडिया पर दर्शको की संख्या के आधार पर दिए जाने थे |जौनपुर विकास खण्ड के स० शि० मन्दिर थत्युड के छात्र देंवाश सजवाण ने प्रथम आकर जौनपुर का मान बढाया है जिस हेतु शोशल मिडिया मे लोग देंवाश को बधाई सन्देश भेज रहे हैं |संस्कृत गान प्रतियोगिता के जनपद टिहरी के संयोजक कृष्ण कुमार कोटनाला, सह संयोजक राहुल देव , निर्णायक श्रीमती ऊषा महरा व प्रवीन चन्द विजल्वाण ने सभी प्रतिभागी व स्थान प्राप्त छात्रो को बधाई प्रेषित की |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें