उत्तरकाशी : श्रमिको का धरना छटवे दिन भी जारी

भारत मजदूर संगठन के श्रमिकों का धरना छटवे दिन भी जारी रहा। जिसमें जिले के अलग अलग गांवों से पंजीकृत मजदूर धरने के लिए पहुँच रहे हैं।

बतादे विगत 23 अगस्त से भारत मजदूर संगठन से जुड़े श्रमिक अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ  रखे हैं। श्रमिकों के धरने को राजनेताओं का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। श्रमिकों का आंदोलन दिनो दिन जोर पकड़ता जा रहा है। निदेशालय के पत्र द्वारा आश्वासन के बाद भी श्रमिक अपनी मांगों को धरातल पर उतरे जाने पर अड़े हुए है।
धरने में बैठने वालों में बृजपमाल, सतीश कुमार,हरीश कुमार, राकेश लाल,दिनेश कुमार,रजनी असवाल,वंदना तिवारी,रामी,रेशमा रावत,चंद्रकला,बाला,उर्मिला,स्मिता,पुष्पा,कमला,आशा,सुमन,दुर्गेश्वरी,रिचा,अतर देई,भागेश्वरी आदि आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार