डीएम मयूर दीक्षित ने नटीन गाँव में लगाई चौपाल,सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने विकासखण्ड भटवाड़ी के नटीन गाँव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।जिलाधिकारी ने नटीन गाँव में चौपाल लगाकर देर सांय तक ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने गांव में पानी की सुचारू व्यवस्था करने,मंदिर परिसर की सुरक्षा दीवार लगाने,गांव के बीच बरसाती नाले में सुरक्षातात्मक कार्य कराने एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने आजीविका मिशन द्वारा वितरित मटर के बीज की निम्न गुणवत्ता को लेकर भी शिकायत की। डीएम ने गांव में आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ ही हर सम्भव समस्याओं के निस्तारण करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया।

डीएम ने किसानों को पारम्परिक खेती के अलावा जैविक  खेती करने के साथ ही नकदी फसलों के उत्पादन पर भी जोर देने को कहा। ताकि ग्रामीणों की आजीविका के साथ आर्थिकी भी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि नटीन गांव में निर्माणाधीन हेलीपैड के अस्तित्व में आने से भविष्य में यहांपर अधिक पर्यटक शैलानियों के बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव को होम स्टे योजना से जोड़ा जाय। ताकि ग्रामीणों को उनके घर पर ही रोजगार मिल सकें

इस दौरान खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी दिनेशचन्द्र जोशी,प्रधान महेंद्र पोखरियाल,पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह रावत,राजकेन्द्र,विजय रावत,कमला देवी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार