चिन्हित राज्य आंदोलनकारी कार्यकारणी का विस्तार

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति की एक बैठक आज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुशीला अस्वाल की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार उत्तरकाशी में आयोजित हुई जिसमें बटोर मुख्य अतिथि केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी डॉ विजेंद्र पोखरियाल रहे। जिनका सभी राज्य आंदोलनकारी ने फूल मालाओं से स्वागत किय। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष एवं सह प्रभारी कृति निधि सजवाण भी साथ में शामिल रहे।

बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें जिला मुख्य संरक्षक प्रताप सिंह चौहान,जिला महामंत्री धर्म सिंह भण्डारी,जिला उपाध्यक्ष जयेंन्द्र सिँह बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष जेठू लाल,जिला उपाध्यक्ष तेग सिँह राणा कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पैन्यूली,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुशीला असवाल,महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकांता सेमवाल,प्रचार प्रसार मंत्री मोहनानंद बिजलवाण,सह प्रचार प्रसार मंत्री लखीराम नौटियाल,जिला वरिष्ठ सदस्य गैण सिंह राणा को सर्व सहमति से निर्विरोध चुना गया। यह तय किया गया कि हर महीने के दूसरे रविवार को जिला कार्य समिति की बैठक की जाएगी। जिससे राज्य आंदोलनकारियों शक्ति और मजबूत होगी।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखंड के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विजेंद्र पोखरियाल ने कहा कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिती के आयोजक प्रकोष्ठ के केन्द्रीय अध्यक्ष अवतार बिष्ट आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 30अगस्त को अनिश्चितकालीन खटीमा शहीद स्थल पर भूख हड़ताल में बैठेंगे। साथ में राज्य आन्दोलनकारी अपनी मांगो को लेकर अहिंसा वादी रास्ते पर चलकर राज्य सरकार से निवेदन करते आ रहे है किन्तु राज्य सरकार सुनने को तैयार नहीं है। पहाड़ी राज्य की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने अपना बलिदान दिया है लोग शहीद हुए हैं कई लोग घायल हुए हैं आज भी कई राज्य आंदोलनकारी अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं। राज्य में सर्वप्रथम भू कानून लागू हो जाना चाहिए था और 1950 मूल निवास अनिवार्यता लानी चाहिए। गढ़वाल मंडल प्रवक्ता कृति निधि सजवाण ने कहा कि अब राज्य आंदोलनकारी चुप बैठ कर नहीं रहेंगे अगर एक सितंबर खटीमा में मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार राज्य आन्दोलनकरियों के हित में सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो दो सितंबर को राज्य आन्दोलनकारी धिक्कार दिवस के रूप सरकार को धिक्कारेगी अगर मांगो पर विचार किया गया तो आभार करगे साथ में राज्य आंदोलनकारियों 1 सितंबर को खटीमा , 2 सितंबर कोमसूरी गोली कांड में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकरियों को श्रद्धांजलि के रूप में स्मृति वृक्ष लगाकर श्रद्धांजलि देंगे। राज्य आन्दोलनकरियों की मांग पत्र 10% क्षेतिज आरक्षण, पेंशन बढ़ोतरी,छूटे हुए राज्य आन्दोलनकरियों का चिन्हिकरण, मुजफ्फरनगर गोली कांड के दोषियों को सजा, आश्रितों को पेंशन,भू कानून लागू किया जाए, मूल निवास अनिवार्यता लाया जाए, राज्य आंदोलनकारियों को राज्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा दिया जाए, उत्तराखंड में 2025 परिसीमन को क्षेत्रफल के अनुसार किया जाए, राज्य आंदोलनकारियों के हित में जितने भी शासनादेश आज तक बने थे उन को जीवित किया जाए और एक कानून बनाया जाए, राज्य आंदोलनकारियों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाय।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार