खुशखबरी : मनेरा में जल्द होगा बैडमिंटन इंदौर कोर्ट का कार्य पूरा ,जिले में होंगी राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन : डीएम मयूर दीक्षित

उत्तरकाशी जिले में बैडमिंटन खेल में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओ के लिए अच्छी खबर है। उत्तरकाशी मनेरा स्टेडियम परिसर में नए मॉडल का इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का कार्य अंतिम चरण में है। डीएम मयूर दीक्षित ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को अगले तीन सप्ताह के भीतर बैडमिंटन कोर्ट के वुडन फ्लोर का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। 2 करोड़ 19 लाख की लागत से निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के अस्तित्व में आने से यहां राज्य एवं जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हो सकेगी। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि वुडन कोर्ट बनने से हमारे प्रतिभावान खिलाड़ीयों को  अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल सकता है। व भविष्य में यदि यहां पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन होता है तो जनपद के खिलाड़ियों को सीखने का मिल सकेगा।  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व खेल विभाग खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां के युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार