उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखण्डों के लिए पूरक ओषधि किट से भरे वाहनों को सीएमओ ने हरी झंडी देकर किया रवाना
कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग उत्तरकाशी के द्वारा 0 से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के लिए पूरक ओषधि किट तैयार कर सीएमओ के.एस. चौहान ने जिले के सभी विकासखंडों में बच्चों को वितरण के लिए वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया।
आपको बतादे सीएमओ उत्तरकाशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड की तीसरी लहर के दौरान 0 से लेकर 18 वर्ष के बच्चो में मल्टी विटामीन,जिंक सप्लीमेंटेशन आदि सूक्ष्म पोषक तत्व रखे गए हैं। यह ओषधि किट बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि 0 से लेकर 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण पूर्व में ही आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से करवाया जा चुका है। और जिले के प्रत्येक विकादखण्ड में हर गाँव में आशा कार्यकत्रियों के द्वारा घर घर जाकर बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी नागरिक अपने 0 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को यह औषधि किट अवश्य खिलाएं ताकि कोविड की तीसरी लहर के दौरान सभी बच्चे कोविडसंक्रमण से बचे रहे।
इस अवसर पर डा0 बी. के. विश्वास,डा0 सुजाता सिंह,डा0 कुलबीर राणा,राजेन्द्र सिंह,हरदेव सिंह,अनिल विष्ट,दीपक राणा,दीपक नैगी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें