श्रावण महा शिवरात्रि को अखंड कीर्तन में बम बम भोले जय शिव शंकर के जय घोष से गूंजी काशी की नगरी
उत्तरकाशी के गोपेश्वर महादेव मन्दिर में अखंड कीर्तन के दौरान बम बम भोले जय शिव शंकर के जय घोष से उत्तरकाशी की धरती गुंजायमान हुई अखंड कीर्तन में सौकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने शिरकत की।

बतादे गोपेश्वर मन्दिर समिति के द्वारा इस वर्ष श्रावण महा शिवरात्रि के अवसर पर मंत्र जाप,मंत्र लेखन का आयोजन किया गया था जिसमे शहर के सैकड़ों शिव भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिसा लेकर पुण्य के भागी बने। अखंड कीर्तन का शुभारंभ बड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात सभी शिव भक्तों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की और रात भर शिव भक्तों ने कीर्तन भजन कर शिव महिमा का बखान किया और सुबह आरती के पश्चात शिव प्रसाद लेकर सभी भक्त अपने अपने घरों को गए।अखंड कीर्तन में सभाषद कविता जोगिला,अजय बडोला,आशीष विजलाण, मुकेश पुरी विष्णु पाल रावत स्वामी शिवानंद गिरी ,सन्तोष ,पुरुषोत्तम विष्ट, ड्षारेखा सेमवाल, भट्ट, हरिश नोटियाल, पुजा ,महेन्द्र सजवाण, गिरधारी लाल चनदोक ,रजनी चनदोक शिवानी नोटियाल, मिनाक्षी ,रजनी के अलावा सौकड़ों शिव भक्तों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें