एसडीएम आकाश जोशी ने डुंडा बाजार में की छापेमारी, दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने व पालीथीन का प्रयोग न करने की दी हिदायत
जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड डुंडा बाज़ार में एसडीएम डुण्डा आकाश जोशी ने औचक निरीक्षण कर बजार में किराना, सब्जी, मिठाई आदि की दुकानों का निरीक्षण कर सभी दुकानों में वस्तुओं की मूल्य सूची का अवलोकन किया जो कि सभी दुकानों में चस्पा मिली। डुंडा बाजार में एक दुकानदार पालीथीन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया जिस पर जुर्माना लगाया गया l उप जिलाधिकारी जोशी ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने -अपने प्रतिष्ठानों मे अनिवार्य रूप से बदलते हुए रेट के अनुसार ही रेट लिस्ट चस्पा करें तथा अपानी दुकानों में पालीथीन का प्रयोग न करेंl पालीथीन का प्रयोग करते हुए यदि कोई दुकानदार पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें