उत्तरकाशी : डीएम मयूर दीक्षित ने किया वैली ब्रिज का उदघाटन,घनसाली-तिलवाड़ लम्बगांव को आवाजाही के लिए वैली ब्रिज तैयार

विगत माह जुलाई में हुए जल प्रलय के कारण  घनसाली-तिलवाड़ लम्बगांव मोटर मार्ग पानी के तेज बहाव से बह गया था जिस कारण बड़ागद्दी क्षेत्र सहित श्रीनगर, घनसाली,तिलवाड़ा,बूढे केदार आने जाने वाले लोगों को खाशी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने यहां पर लोक निर्माण विभाग को वैली ब्रिज लगाने के निर्देश दिए थे।

लोक निर्माण विभाग के द्वारा इस पर ततपरता से काम करते हुए एक माह के भीतर 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर वैली ब्रिज के रूप में क्षेत्र के लोगों को सौगात दी है। रविवार को आवगमन के लिए बनकर यह वैली ब्रिज तैयार हो गया है। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने वैली ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा वाहनों को उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया। 

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,डुंडा शैलेन्द्र कोहली,अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह खत्री सहित अन्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार