उत्तरकाशी : स्वास्थ्य टी एन एम श्रमिकों ने आउटसोर्सिंग कम्पनियों पर लगया शोषण का आरोप
कोविड-19 महामारी में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में अलग अलग पदों पर अपनी सेवा दें रहे श्रमिक उत्तराखंड सरकार के द्वारा श्रमिकों की भर्ती के लिए आउटसोर्सिंग के लिए नामित की गई निजी कंपनियों पर श्रमिकों शोषण करने का आरोप लगा रहे हैं। जिसको लेकर मंगलवार को सीएमओ उत्तरकाशी तथा जिलाधिकारी उत्तरकाशी से मिलकर स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे श्रमिकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा निजी कम्पनी के शोषण से मुक्ति दिलाने की माँग की है।

आपको बतादे कोविड-19 के दौरान उत्तरकाशी जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टाफ नर्स,मरहम पट्टी ऑपरेटर, बार्ड बॉय,लेब टेक्नीशियन आदि पदों पर काम कर रहे श्रमिकों ने सरकार द्वारा श्रमिकों की नियुक्ति करने के लिए नामित की गई निजी कंपनियों के द्वारा सेवा दें रहे श्रमिकों से रात दिन काम लेकर उनका शोषण किया जा रहा है। उनके साथ किये गए अनुबन्ध में के हिसाब से उन्हें वेतन न देकर वेतन में 6 से 8 हजार रुपये तक की कटौती की जा रही है। जो गलत है श्रमिको का कहना है कि जिसको लेकर उनके द्वारा सीएमओ उत्तरकाशी से भी शिकायत किये जाने पर निजी कंपनिया अपनी मनमानी पर उतर आई है। जिसको लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को लिखित रूप से शिकायत की है।शिकायत करने वालो में शोनिया, सुमन बाला,विवेक,रीना,पूनम,मनीष,अनुराधा,मधुबाला,निशा,मनीषा बबीता आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें