संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चिन्यालीसौड़ : सीडीपीओ कार्यालय में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार

चिन्यालीसौड़ : अपनी दो सूत्रीय माँगों को लेकर अब ब्लॉक स्तर पर भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री धरना प्रदर्शन कर रही है। चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड में भी सीडीपीओ कार्यालय में अपनी माँगों को लेकर आंगनवाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाएं धरना दे रही है। आंगनबाड़ी संगठन की चिन्यालीसौड़ की ब्लॉक अध्यक्ष बसन्ता रावत ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में सीडीपीओ कार्यालय में तालाबन्दी कर सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार किया गया है जबतक सरकार आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी सभी महिलाओं को राज्य कर्मचारी घोषित नही किया जाता है तघा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाओं को समान कार्य समान वेतन नही दिया जांय है। जबतक उत्तराखंड सरकार हमारी माँगों का निस्तारण नही करती है तबतक संगठन से जुड़ी सभी कार्यकत्री सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार करती रहेगी। धरने में बैठने वाली कार्यकत्रियों में  सचिव बसन्ती रमोला, राजवंती परमार, मीना , राखी मधुबाला, राजेश्वरी, सुलोचना आदि मौजूद रही।

आंगनबाड़ी संगठन का धरना जारी

चित्र
उत्तरकाशी जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्री,मिनी आंगनबाड़ी तथा सहायिकाएं अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गयी हैं। जिले के कार्यक्रम अधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर सीडीपीओ कार्यालयों में तालाबन्दी कर कार्य का पूर्ण विरोध कर सरकार पर अपनी माँगों का निस्तारण करने की माँग को लेकर धरने पर बैठ गयी है विगत मंगलवार को आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने डीपीओ कार्यालय में तालाबन्दी कर अपना विरोध दर्ज किया है। बुधवार को उत्तरकाशी जिले के अलग अलग ब्लॉक सीडीपीओ कार्यालय में संगठन से जुड़ी महिलाओं ने तालाबन्दी कर पूर्ण कार्य बहिष्कार कर दिया है। संगठन की महिलाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेज कर बताया कि जब तक उनकी मांगो का निस्तारण नही होता है तबतक सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरकारी कार्यों का बहिष्कार करने की बात कही है। आंगनबाड़ी संगठन की सरकार से दो सूत्रीय माँग है कि आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी सभी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित कर मानदेय 18 हजार किया जाय तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाय। धरने में बैठने वालों में वि...

गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का हुआ उदघाटन

चित्र
स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी की और से गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का हुआ उदघाटन। अस्पताल में धाम में आये यात्रियों और स्थानीय लोगों का मुफ्त में इलाज होगा यह जानकारी गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने दी। गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ उदघाटन हुआ इस चिकित्सालय में गंगोत्री धाम में आनेवाले भक्त श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से  एवं विशेषज्ञ चिकितकों से युक्त अस्पताल खुल गया है। इस अस्पताल में एक्सरे,लेव,ईएमआर,फार्मेसी,इमरजेंसी, वार्ड मेल व फीमेल तथा आईसीयू से लैस है। यह चिकित्सालय गंगोत्री धाम बस अड्डे के पास शिव सेवा सदन में खुला है।  उदघाटन के मौके पर स्वामी राघवेन्द्रा नन्द, सचिव श्री ५ मन्दिर समिति दीपक सेमवाल,डॉ अनुज सिंघल,डॉ वीरेन्द्र,डॉ रविन्द्र विष्ट,अरुणा सेमवाल राकेश सेमवाल,बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

रेबीज दिवस पर दी महत्वपूर्ण जानकारियां

चित्र
उत्तरकाशी : विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी के महिला चिकित्सालय में गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमें लोगों को रेबीज विषय “तथ्य डर नही है” आधारित रहा लोगों के दिलों से रेबीज के डर को दूर भगाना इसका उद्देश्य रहा। डॉ सुजाता सिंह प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी के द्वारा कुत्ते या अन्य जानबर के काटने के बाद प्रथम उपचार क्या और कैसे करे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि कुत्ते या अन्य जानबर के काटने के पश्चात घाव को अच्छी तरह धोकर उस पर एंटीसेप्टिक दवा,मलहम,क्रीम को लगाने के पश्चात नजदीकी स्वास्थय केन्द्र से सलाह लेकर रेबीज का टीका लगवाए यह टीका सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में लगाया जाता है।

धनारी गाड में बही बालिका ,मौके के लिए पुलिस और एसडीआरएफ टीम रवाना

उत्तरकाशी : आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार तहसील डुण्डा के अंतर्गत ग्राम उदालका धनारी गाड पावर हाउस के पास एक लड़की बहने की सूचना है उक्त स्थान के लिए एसडीआरएफ, पुलिस टीम रवाना हो गई है

1 किग्रा अवैध अफीम के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तरकाशी/पुरोला : विगत रात्रि को पुरोला पुलिस ने 1 किग्रा अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है इसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी मणिकांत मिश्रा एसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उत्तरकाशी जिले में नशे के अवैध क्रय विक्रय को रोकने को लेकर अभियान जारी है जिसके कर्म में पुरोला पुलिस को चेकिंग के दौरान दर्शन सिंह पुत्र स्व.इन्द्र सिंह ग्राम मसरी मोरी को रिखाऊ जाने वाली सड़क से 1 किग्रा अवैध अफ़ीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ से पता चला है अभियुक्त के द्वारा यह अफीम नैनबाग से लाई गई थी और मोरी नेटवाण सांकरी की तरफ विक्री करने को ल् जाई जा रही थी इसके खिलाफ पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कारवाही गतिमान है। अभियुक्त को पकड़ने में थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार,एसआई चंद्रशेखर नौटियाल,मोहन कठेत,सिपाही अरविंद असवाल,अजय सिंह,विजेन्द्र सिंह शामिल रहे।

धूमधाम से मनाया विश्व पर्यटन दिवस,साइकिल रेस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

चित्र
विश्व पर्यटन दिवस को नटीन गाँव के ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया इसमे जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों युवाओं ने रैथल गाँव से जल्लारी तक 5 किमी की साइकिल रेस में प्रतिभाग किया। इसके अलावा गाँव के पंचायती चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। ज्ञातव्य हो विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विकासखण्ड भटवाड़ी के पर्यटन गाँव नटीन में विश्व पर्यटन दिवस धुंमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रैथल गाँव की ग्राम प्रधान सुशीला राणा,प्रधान महेन्द्र पोखरियाल व पर्यटन समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी देकर साइकिल रेस में प्रतिभाग कर रहे युवक युवतियों को रवाना किया। यह साइकिल दौड़ रैथल गाँव से शुरू हुई और नटीन जल्लारी तक 5 किमी में समाप्त हुई।  जिसमें स्थानीय युवक युवतियों के अलावा कार्यक्रम में आये शैलानियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. चंदन सिंह राणा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। उसके पश्चात गाँव के पंचायती चौक...

गांव, खेती और पारंपरिक खानपान बचाओ का संदेश लेकर आराकोट पहुंचा यात्री दल,यात्रा में विभिन्न मुद्दों को लेकर लोगों को किया जागरूक

उत्तरकाशी : पारंपरिक विविधता युक्त खेती, पहाड़ी खान-पान एवं गांव बचाओ का संदेश लेकर एक यात्री दल उत्तरकाशी के सीमांत गांव आराकोट पहुंचा। इस दौरान यात्री दल ने विभिन्न स्थानों में ग्रामीणों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें यात्रा के उद्देश्यों से अवगत कराया और इसी के साथ ही यात्रा का समापन भी हो गया। बीज बचाओ आंदोलन और जिला सर्वोदय मंडल टिहरी गढ़वाल के बैनर तले अस्कोट से आराकोट (उत्तरकाशी) की अध्ययन यात्रा पर निकला यात्री दल देर शाम आराकोट पहुंचा। जहां ग्रामीणों के साथ बैठक के बाद यात्रा का समापन हो गया। इससे पूर्व यात्री दल ने रुदप्रयाग के तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, जखोली, चिरबटिया और टिहरी के घनसाली, चमियाला, दल्ला आरगढ़, केमुण्डाखाल, आबकी, सौड़ और उत्तरकाशी के धौतरी, चौरंगीखाल, धरासु, ब्रह्मखाल, बड़कोट, नौगाँव, पुरोला, मोरी, हनोल, मैदरथ आदि जगहों में वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और जाना कि खेती में उन्हें किस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में खेती की स्थिति क्या है। खानपान में किस तरह का बदलाव आया है। पशुपालन की क्या स्थिति है। कोरोना महामारी से किस तरह का प...

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष ने बड़कोट में बहुदेशीय विधिक साक्षरता शिविर का किया सुभारम्भ

चित्र
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के संयुक्त तत्वावधान में  कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हाईकोर्ट  मनोज तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को राजकीय इंटर कालेज बड़कोट परिसर में बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ कार्यपालक अध्यक्ष ने द्वीप जलाकर कर विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर रंवाई वैली की संस्कृति से रूबरू कराया। शिविर में  मजिस्ट्रेट  मयूर दीक्षित,एसपी  मणिकांत मिश्रा,सचिव दुर्गा शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यपालक अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निर्धन लोगों के लिए मुफ्त में कानूनी मदद के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है। जो पैरालीगल वॉलिंटियर के द्वारा गांव गांव तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने जनता को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने का आवह्न किया। उन्होंने कहा कि जो लोग आर्थिक,धनाभाव के कारण न...

जिला उद्योग केन्द्र उत्तरकाशी के द्वारा एक्पोर्टेर्स कॉन्क्लेव का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को वाणिज्य एवम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी के तत्वावधान में एक्पोर्टेर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमें जनपद उत्तरकाशी से हस्त शिल्प, कृषि उत्पादों तथा सेवा के क्षेत्र से निर्यात की सम्भावनाओं पर चर्चा की गई व सम्बंधित स्टॉक होल्डर्स से सुझाव मांगे गए। उत्तरकाशी जिले से ऊनी वस्त्र , राजमा , और सेब को निर्यात के लिए प्रोत्साहित करने हेतु काश्तकारों को चिन्हित किया गया है । इसके अलावा जिले मे विभिन्न हस्त शिल्प उत्पादों जैसे काष्ठ कला एवम रिँगाल से निर्मित उत्पादों को भी निर्यात स्तर तक ले जाने की पूर्ण सम्भावनाओ को खोजने पर चर्चा हुई। होटल और पर्यटन के अन्य क्षेत्र मे भी विदेशी सैलानियों को आकर्षित करके विदेशी मुद्रा अर्जित करने पर विचार विमर्श हुआ। । इस कॉन्क्लेव मे महा प्रबंधक उद्योग यू के तिवारी ने निर्यात से सम्बंधित विभिन्न आवश्यक जानकारियां एवम निर्यातकों को मिलने वाले इंसेंटिव के बारे मे विस्तार से बताया गया । इस कॉन्क्लेव मे होटल असोसियेशन से जुड़े प्रतिनिधि, हस्तशिल्प निर्माण से सम्ब...

उत्तरकाशी आपदा प्रवंधन के कंट्रोल रूम से जानकारी के नाम पर मिल रहा है गैर जिम्मेदाराना जवाब

उत्तरकाशी जिले के आपदा कंट्रोल रूम से आप यदि फोन से कोई जानकारी ले रहे हो तो सम्भल कर लीजिएगा क्यो की कंट्रोल रूम से कॉलर से कुछ भी गैर जिम्मेदाराना जवाब मिल सकता है। ताजा मामला “गंगोत्री मेल” न्यूज पोर्टल के संपादक ने मातली में नदी के बीच में फंसे लोगों से जुड़ी जानकारी चाही थी किन्तु आपदा कंट्रोल रूम के कॉलर सर्वेश व्यास के द्वारा यह कहा गया  कि जानकारी के लिए उन्ही लोगो के पास जाना पड़ेगा कॉलर का इस तरह का गैर जिम्मेदाराना जवाब यह बताने के लिए काफी होगा कि जिले में आपदा प्रवंधन तंत्र जिले के आम लोगो से किस तरह का व्यहवार कर रहा है। इस बारे में जब जिला आपदा प्रवंधन अधिकारी डीएस पटवाल से बात की तो अधिकारी ने मामले को देखने की बात कही। अब देखना यह होगा कि अधिकारी उक्त कॉलर पर क्या कार्यवाही करते है या फिर आपदा कंट्रोल रूम से कॉलर द्वारा आम जन मानस को ऐसे ही गैर जिम्मेदाराना जवाब मिलता रहेगा ये तो आनेवाला समय ही बताएगा।

बी.डी. सी की बैठक में छाए रहे बुनियादी मुद्दे,डीएम रहे मौजूद

चित्र
उत्तरकाशी/डुंडा : बीडीसी की बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा सड़क,,पेयजल,बिजली,मनरेगा, राशनकार्ड बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बीडीसी में पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा,खाद्य,बिजली,पानी,सिंचाई,पर्यटन आदि विभागों के बारे में चर्चा की गई। शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। पीएमजीएसवाई की चर्चा के दौरान चांदपुर-खरवा मोटर मार्ग,मल्ला-जखारी मोटर मार्ग,मसून-ओल्या मोटर मार्ग,जुगुल्डी-पंजियाला मोटर मार्ग,हुलयाण मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग जनप्रतिनिधियों ने सदन में उठाई गई। बरसात में सड़क मार्ग पर मलबा हटाने की भी मांग क। ईई पीएमजीएसवाई द्वारा बताया गया कि बरसात के रुकने के बाद एक सप्ताह के भीतर कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा । लोनिवि की चर्चा के दौरान नाकुरी-सिंगोट सड़क मार्ग से गढ़ गांव तक मार्ग को ठीक करने व डुंडा में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्रोथ सेंटर तक पहुँच मार्ग बनाने की मांग की गई। ब्रह्मखाल -माहीडाण्डा पैदल मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की गई। वहीं कुराह से आगे ...

एन.एस.एस दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
उत्तरकाशी : राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज नेताला की राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय परिसर में एन एस एस वाटिका का निर्माण किया। एनएसएस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से स्वयंसेवीयों को अवगत कराया। प्रधानाचार्य विजय मल यादव ने बच्चों को सहनशील श्रम शील एवं आने वाले निकट भविष्य के लिए बच्चों को राष्ट्रीय स्वयं सेवा तैयार करती है बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कोठारी, रश्मि गैरोला, विनीता बिष्ट रामलाल शाह विनीता बहुगुणा जगत सिंह चौहान ,वसुंधरा, सुरेश चंद्र नौटियाल, राम गोविंद के अलावा छात्र छात्राएं मौजूद रहे

ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग सवार दोनों सामान्य घायल

आपदा कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली है कि मनेरा जोशियाड़ा बैराज के पास ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हुआ हैं।उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे जो सामान्य घायल हुए जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया जा रहा हैं। पुलिस मौके रवाना

आल्टो कर दुर्घटनाग्रस्त चार लोग सवार सभी सुरक्षित

चित्र
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार करीब 5:40 पर सूचना मिली की एक अल्टो कार UK07-0352 देवीसोड़ भैरव मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। जिसमे चार लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनको हल्की फुल्की चोटे आयी है। सूचना पर तत्काल थाना हाजा से फोर्स रवाना हुई पुलिस व स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू कर आल्टो कार में सवार सभी 4 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल दिया गया सभी लोगों के हल्की-फुल्की चोटें हैं सभी खतरे से बाहर है तथा 108 के मदद से सभी को सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया घायलों में अलेलचंद पुत्र फतेहचंद मल्ली 65 वर्ष,महेश चंद पुत्र गोपीचंद पता बधान गांव(चालक) 53 वर्ष,गिरवीर ठाकुर पुत्र सुंदर सिंह पता मल्ली 55 वर्ष,दीपलाल पुत्र पुन्नूलाल पता मल्ली तहसील चियालीसौर उत्तरकाशी 61 वर्ष

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भक्त श्रद्धालुओं की आवाजाही से बढ़ने लगी रौनक ,कारोबारियों के चेहरे खिले

चित्र
डीएम ने एतिहात बरतने के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश श्री गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही  बड़ रही है। कोविड-19  के कारण बंद पड़े कारोबार को भक्त,श्रद्धालुओं व शैलानियों के आने से यात्रा से जुड़े कारोबारियों की उम्मीद बड़ी है। बुधवार सांय  04 बजे तक गंगोत्री में कुल 164  व यमुनोत्री में 319 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद के दोनों धाम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही एहतिहात के रूप में बरती जाने वाली सावधानियों एवं यात्रा के सुगम व सुरक्षित संचालन को लेकर यात्रा से जुड़े अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। नगर पंचायत गंगोत्री व जिला पंचायत द्वारा मंदिर परिसर के साथ ही यात्रा पड़ावों के मुख्य मार्गों,प्रसाद की दुकानों तथा मुख्य चौराहों पर नियमित सेनेटाईजेशन का कार्य किया जाय। वहीं यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को भी दुरस्त किया जाय आदि जरूरी दिशा निर्देश दिए।

08.26 अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोचा

एसआई देवेन्द्र पंवार के नेतृत्व में विगत रात्रि को चेकिंग के दौरान बस अड्डे के इंदिरा कालोनी को जानेवाले रास्ते के पास से गोरब पुत्र होरी सिंह निवासी मोहल्ला वाड़वान थाना धामपुर बिजनोर के पास से 08.26ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। इसके खिलाफ उत्तरकाशी कोतवाली में एनडीपीसी एकर के तहत मुकदमा दर्ज के विधिक कार्यवाही गतिमान है। धरपकड़ करने वाली टीम में एसआई भगवान सिंह,सिपाही मनोज प्रकाश,चन्द्र मोहन आदि मौजूद रहे। 24 अधधे व 44 पव्वों के स ाथ एक व्यक्ति गिरफ्तार दूसरी और एसआई भगवान सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान मनेरा पुल के पास से धीरेन्द्र सिंह पुत्र सुरेंदर सिंह निवासी वार्ड नं0 9 ज्ञानसू के पास 24 अड्डे और 44 पव्वों के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है इसके खिलाफ कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही जारी है।  पकड़ने वाली टीम में भीम सिंह,उत्तम सिंह मौजूद रहे।

उत्तरकाशी : निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों की मनमानी से परेशान है उपभोक्ता,इन पर नकेल कसने वाला कोई नही

उत्तरकाशी जिले में निजी मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों की दादागिरी इस कदर हो गई है कि मोबाइल नेटवर्क कभी भी गायब हो जाय और कभी भी आ जाय। उपभोक्ताओ का नेटवर्क चले न चले रिचार्ज  की समाप्त होने की डेट फिक्स होती है। रिचार्ज करवाने के बाद भले ही मोबाइल में नेटवर्क रहे या न रहे। इस तरह मोबाइन नेटवर्क कमनियों के द्वारा आम उपभोक्ताओं की जेबो पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है किन्तु इनकी मनमानी पर नकेल कसने वाला जिले में कोई नही है। मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों की मनमानी से जिले के आम उपभोक्ता त्रस्त है। आपको जानकारी हो उत्तरकाशी जिले में भारत संचार निगम लिमटेड के अलावा जिओ,एयरटेल,आइडिया तीन प्रायवेट कम्पनियां काम कर रही है तीनो कम्पनियों के नेटवर्क में आय दिन दिक्कत रहती है जबकि ये सभी नेटवर्क कम्पनियां आम उपभोक्ताओं से रिचार्ज या अन्य सुविधाओं के नाम से पहले ही पैसा ले लेती है भले ही नेटवर्क कई दिनों तक खराब चलता रहे इससे उन्हें कोई फर्क नही पड़ता जिले में नेट इतना स्लो चलता है कि मोबाइल या मेल से कोई वीडियो या डाटा भेजना हो तो काफी समय लग जाता है तीनो मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों के लगे टावर अपनी क्षमता...

सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर डोली धरती

चित्र
आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय एवं उप तहसील धौन्तरी में भूकम्प के झटके महसूस किये गए अन्य तहसील क्षेत्रो से अभीतक कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।

संस्कृत भाषा के उत्थान और व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर वेबिनार के माध्यम से हुई चर्चा

चित्र
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के द्वारा संस्कृत भाषा के उत्थान और जन जन तक पहुचने के उद्देश्य से एक वेबीनार के माध्यम से गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें उत्तरकाण्ड के विभिन्न जनपदों से संस्कृत वेदाओं ने जुड़कर अपने अपने विचार रखे। संस्कृत उत्थान गोष्ठी जिसका विषय “उत्तराखंड संस्कृत ग्रामाणां प्रासंगिकता” उत्तराखंड राज्य के 13 जिलों में उत्तराखंड शासन द्वारा संस्कृत ग्राम के अंतर्गत उत्तरकाशी के जसपुर गांव को भी चयनित किया गया है। अकादमी में शोध अधिकारी राज्य संयोजक हरीश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के उत्थान और प्रचार प्रसार के लिए संस्कृत अकादमी द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में संस्कृत गान प्रतियोगिता के माध्यम से छोटे छोटे बालक बालिकाएं संस्कृत में अपना परिचय देना सीख रहे हैं। संस्कृत श्लोक गांव स्तोत्र का पाठ कर रहे हैं। उत्तरकाशी में ऑनलाइन के माध्यम से संगोष्ठी में मुख्य वक्ता राकेश कुमार शर्मा प्रांत मंत्री संस्कृत भारती  उत्तरांचल के ने कहा कि 13 जनपदों में संस्कृत ग्रामों की स्थापना आनेवाले समय में संस्कृत के उत...

जिले के छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मील का पत्थर सावित होगा आधुनिक पुस्तकालय

चित्र
डीएम मयूर दीक्षित ने उत्तरकाशी जिले में आधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया 13 लाख की लागत से जिला पुस्तकालय का सौन्द्रीयकरण किया गया है। लाइब्रेरी को आधुनिक स्वरूप में बनाया गया हैं। जिसमें 45 हजार से अधिक किताबों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं जैसी नवीन अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्र-छात्रओं व पाठकों के लिए अहम साबित होगी। उन्होंने उद्धघाटन के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देना व नौजवानों को रोजगार से जोड़ना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है। इसी परिपेक्ष्य में जिला पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी व बहुउपयोगी किताबों का संकलन किया है। जिसका पाठकों समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मोबाईल के बढ़ते प्रचलन व नशाखोरी के चलते बच्चे किताबों से निरन्तर दूर होते जा रहें हैं। बच्चों के अन्दर पढ़ने की रूची पैदा करने व उनके अनुरूप अध्ययन सामाग्री उपलब्ध कराने हेतु पुस्तकालय को आकर्षित व आधुनिक बनाया गया हैं। ताकि बच्चों का ध्यान किताबों के अध्ययन की ओर आ सकें। तथा ऐसे बच्चे जो आर...

बाल सुरक्षा समिति बनाए जाने को लेकर हुई मंत्रणा

चित्र
एसबीएमए चाइल्ड लाइन 1098 की और से नगरपालिका बड़ाहाट उत्तरकाशी के सभागार में पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल की अध्यक्षा में बैठक हुई जिसमें चाइल्ड लाइन के समन्वयक दीपक उपल ने बताया कि नगरपालिका उत्तरकाशी के सभी वार्डों में आनेवाली कोरोना महामारी से बच्चो की सुरक्षा तथा संक्रमण के दौरान देखरेख को लेकर सभी वार्डों में बाल सुरक्षा समिति के गठन पर विचार हुआ जिसकी अहम जिम्मेदारी सभी वार्डों के वार्ड सदस्यों को देनी सुनिश्चित की गई।  यह समिति बच्चो की हर समस्याओं पर नजर रखकर उसका निस्तारण करेगी। पालिका अध्य्क्ष ने सभी वार्ड सदस्यों को चाइल्ड लाइन के साथ हर सम्भव सहयोग करने के दिर्देश दिए। बैठक में बाल मजजुरी,बाल विवाह व किन्ही कारण जिन बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया है इन सभी के बारे में चर्चा हुई। साथ ही कोविड से प्रभावित बच्चों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई।  बैठक में नगरपालिका के वार्ड सदस्य एवं चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रमिकों का धरना समाप्त, डीएम मयूर दीक्षित व सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता ने श्रमिको को जुश पिलाकर किया समाप्त

चित्र
जिले के असंगठित मजदूरों का धरना प्रदर्शन डीएम मयूर दीक्षित व सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता ने जुश पिलाकर मंगलवार को समाप्त करवा दिया है। धरना समाप्त होने पर श्रमिकों के द्वारा कलक्ट्रेट परिसर में देवदार का बृक्ष लगाया गया। आपको बतादें उत्तरकाशी जिले के विभिन्न जगहों से असंगठित मजदूर अपनी विभिन्न माँगों को लेकर 16 दिनों से धरने पर बैठे हुए थे जिसको डीएम मयूर दीक्षित व सहायक श्रम आयुक्त ने मजदूरों को जुश पिलाकर समालत कर दिया है। तथा मजदूरों की मांगों को पूरा करने का भरोषा दिया है। माँगों के निस्तारण के आश्वासन पर मजदूरों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। धरना समाप्ति के समय बृजपमाल सिंह,सुनीता देवी,स्वराजी देवी,रेशमा,लखमा,रमेश राज,सुन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।

तहसील दिवस बना खानापूर्ति दिवस ,जनता की शिकायतें को नही ले रहे अधिकारी गम्भीरता से

चित्र
भटवाड़ी तहसील में तहसील दिवस का उड़ा माखोल शिकायतों पर कार्यवाही न होने से जनता नही आ रही है तहसील दिवस में शिकायतो को लेकर। केवल खानापूर्ति बन कर रह गया है तहसील दिवस।। वर्तमान में शिकायती पत्र आपको बतादे अगस्त माह में हुए तहसील दिवस में शिकायतों का निस्तारण करने एडीएम तीर्थपाल सिंह तथा एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी पहुँचे थे। ग्राम पंचायत भटवाड़ी के कुशला रतूड़ी व राजेश रतूड़ी,कन्हैया नौटियाल ने भटवाड़ी की विभिन्न जनहित की समस्याओं की शिकायत तहसील दिवस में की थी किन्तु एक विंदु पर भी कोई कार्यवाही न होने से दुबारा सितंबर माह के तहसील दिवस पर शिकायतों को दोहराया गया जबकि पूर्व में एसडीएम भटवाड़ी डी एस नेगी ने आश्वाशन दिया था कि सभी शिकायतो का निस्तारण किया जाएगा। ऐसा नही है कि साहब ने सम्वन्धित विभागों को शिकायतों के निस्तारण के लिए पत्र जारी न किया हो पत्र भी जारी हुए। किन्तु जिले के अधिकारी तहसील दिवस की शिकायतों को गम्भीरता से नही ले रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि जिले में किस तरह काम चल रहा है। आम जन मानस जनहित की शिकायत करे तो किस्से करे। जनता के प्रति अधिकारियो...

ग्राम प्रधानों को एफ टी किट से पानी की गुणवत्ता की जाँच करने का दिया प्रशिक्षण

चित्र
जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब प्रदेश का आम नागरिक भी स्वच्छ पीने के पानी की गुणवत्ता के लिए अब घर बैठे ही जाँच कर सकता है। इसके लिए जल संस्थान इकाई भटवाड़ी के द्वारा विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम प्रधानों को एफ0टी0 किट वितरित की गई। तहसीलदार प्रेम सिंह रावत की अध्यक्षता में विकासखण्ड भटवाड़ी के सभागार में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जल संस्थान अपर सहायक यशवंत रावत ने ग्राम प्रधानों को एफ टी किट से कैसे पानी की जाँच की जाती है इसके बारे मरण विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पीएच,कठोरता,क्लोराइड,एलकेलिटी,अवशेष,क्लोरीन,लोहा,नाइट्रेट,फ्लोराइड,वैक्टीरियालोजिकल आदि की मात्रा की पानी में जँच कर देखा जा सकता है। टेस्टों के बारे में गहनता से जानकारी दी तथा ग्राम सभा के सभी नागरिकों तक साझा करने की अपील की। प्रशिक्षण में पीएचसी भटवाड़ी के प्रभारी चिकित्सक शैलेन्द्र बिजल्वाण ने स्वच्छ पानी पीने के महत्व को बताया और सभी ग्राम प्रधानों अपील की है कि घर गाँव में सभी को स्वच्छ एवं गुणवत्ता  परख पानी पीने की सलाह दी ताकि कई बीमारियों के होने से बचा जा सके। प्रशिक्षण के मौके पर खण्ड विकास अध...

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुई क्रॉस कंट्री दौड़

चित्र
शिक्षक दिवस के अवसर पर डुंडा में 5 किमी की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ जिसके यातायात पुलिस निरीक्षक राजेंद्र नाथ व चौकी प्रभारी संजय शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसका उद्देश्य नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से ध्यान हटाकर खेल आदि की गतिविधियों की तरफ आकर्षित करना था इस दौड़ प्रतियोगिता में जिले के 80 बालक, बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन के लिए यातायात निरीक्षक के द्वारा दौड़ में शामिल तीन बालिकाओं को तीन टी-शर्ट व 15 00/ रुपए का पारितोषिक दिया गया साथ ही दौड़ में प्रथम  स्थान परआये संदीप गुसाईं ,द्वितीय स्थान पर लोकेश रावत उत्तरकाशी, तृतीय स्थान पर अखिलेश ,चतुर्थ स्थान पर राजपाल सिंह, पंचम स्थान पर रोहित राईका डुन्डा  को चौकी प्रभारी संजय शर्मा के द्वारा ट्रैक सूट व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में राजा स्टोन क्रेशर के द्वारा के द्वारा साठ (60)टी-शर्ट व नगद पारितोषिक भी दिया गया । साथ ही स्टीफन के द्वारा भी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिया गया। तत्पश्चात स्व० लाखीराम सजवान राईका डुन्डा में शिक्षक दिवस व नशा मुक्ति पर गोष्टी की गई गोष्टी में चौकी प्रभार...

श्रमिकों ने किया आमरण अनशन शुरू, अनशन में बैठी महिलाएं, रात्रि में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का कोई इंतजाम नही

चित्र
श्रमिकों के धरने को 13 दिन पूरे हो चुके हैं किन्तु शासन प्रशासन ने इनकी कोई सुध नही ली जिस कारण शनिवार से श्रमिकों के द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आपको बतादे श्रमिक लगातार अपनी मांगों को मनवाने को लेकर धरने में बैठकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। किन्तु सरकार इनकी माँगों को लेकर संजीदा नही दिख रही है जिस कारण श्रमिकों के द्वारा शनिवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है जिसमे पहले दिन बृजपाल सिंह तथा लक्ष्मण सिंह  आमरण अनशन पर बैठे थे रविबार को श्रमिक महिला सुनीता देवी व स्वराजी देवी के द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है। आमरण अनशन पर रात्रि को महिला बैठी हुई है। पुलिस प्रशासन के द्वारा इनकी सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नही है जबकि अनशन पर महिलाएं बैठी हुई एसपी मणिकांत मिश्रा के संज्ञान में है बड़ा सवाल है। श्रमिकों के धरने और अनशन को रविबार को उत्तरकाशी नगरपालिका की सभाषद कविता जोगिला ने भी समर्थन दिया है। और कहा है कि श्रमिकों की माँग जायज है। सरकार को इनकी सभी माँगें मां लेनी चाहिए। यदि सुवे की सरकार श्रमिकों की माँग पर कोई गौर नही करती है तो आनेवाले दिनों में श्रमिकों...

मैत्री मैच : डीएम इलेवन ने 111 रनों से हराया पत्रकार इलैवन को

चित्र
शिक्षक दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट के अंर्तगत डीएम इलेवन व पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। मनेरा स्टेडियम में आयोजित 15-15 ओवर के क्रिकेट मैच में डीएम इलेवन के कप्तान डीएम मयूर तथा पत्रकार इलेवन के कप्तान बलबीर परमार के बीच टॉस हुआ डीएम दीक्षित ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का निर्णय लिया।  डीएम इलेवन की ओर से सलामी बलेबाज देवेंद्र सिंह नेगी पहले ही ओवर में शेखर नोटियाल की गेंद पर आउट हो गए। दूसरे छोर पर एसएस नेगी द्वारा 30 रनों की पारी खेली गई। डीएम इलेवन की ओर से तीसरे नम्बर पर बलेबाजी करने उतरे सुरेश बरसियाटा ने मैदान के चारों ओर शॉट खेले। 6 छक्के व 4 चौकों की मदद से शानदार 68 रनों की पारी खेली। डीएम मयूर दीक्षित ने अंतिम ओवरों में तेजी के साथ रन बटोरे  व 8 रन बनाकर नाबाद रहें।  डीएम इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 166 रन बनाए। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की ओर से सलामी बलेबाजी बलबीर परमार व सुरेंद्र नौटियाल अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नही कर सकें। पहले ही ओवर में सुरेंद्र नोटियाल  विकेट कीपर को कैच दे बैठे। पत्रकार इलेवन की टीम...

डॉ पंचोला होंगी टीचर ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित

चित्र
देहरादून। दिव्य हिमगिरी संस्था के द्वारा विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षकों को उनके विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम तकनीकी विश्वविद्यालय सुधोवाला के सभागार में आयोजित होगा। आपको बतादें दिव्य हिमगिरि संस्था के द्वारा उत्तरखण्ड स्तर पर वॉइस चांसलर ऑफ द ईयर 2021, प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2021, टीचर ऑफ द ईयर 2021, एक्सीलेंस इन रिसर्च ऑफ द ईयर 2021 के लिए उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों से शिक्षकों ने आवेदन किया गया। पंच सदस्यीय चयन समिति द्वारा सभी शिक्षकों के आवेदन व दस्तावेजों की जांचोपरांत चार श्रेणी के शिक्षिकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान हेतु नामित किये गए है। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय इस्नातकोतर महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की ऐसोसिऐयट प्रोफ़ेसर डॉक्टर राखी पंचोला को शिक्षक दिवस के अवसर पर टीचर ओफ द ईयर  2021 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने उनको यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी। दिव्य हिमगिरी संस्था द्वारा तकनीकी विश्वविद्यालय सुधोवाला के सभागार में आयोजित किया जाएग...

दवा विक्रेता व दुकानदारों को एक्सपायरी डेट की दवा व डिब्बा बन्द खाद्यान सामग्री की अवैध विक्री पर होगी कठोर कारवाही : सचिव दुर्गा शर्मा

चित्र
उत्तरकाशी के दवा विक्रेता व दुकानदार अब हो हो जाओ सावधान यदि एकपायरी डेट की दवा या खाद्याय सामग्री रखी है तो तत्काल हटा दीजिए क्यो कि हाई कोर्ट के आदेश पर अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी हुआ सख्त। एक्सपायरी दवा या डिब्बा बन्द खाद्यय सामग्री की अवैध विक्री पर होगी कठोर कार्यवाही। शुक्रवार को  दुर्गा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मेन बाजार की दुकानों एंव मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अवसान(एक्सपायरी) दवाईयां, एक्सपायरी डिब्बा बन्द खाद्य सामग्री के अवैघ बिक्री रोकने के लिए कुछ दुकानो व मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी खाद्य सामाग्री पाई गई । जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। सचिव व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर व दुकानदारों को सख्त निर्देश दिये गये कि वे अपने-अपने मेडिकल स्टोर एंव दुकानों में एक्सपायरी खाद्य सामाग्री को भविष्य में न रखे और न बेचे यदि इसकी पुरनावृति होती है तो होगी कार्यवाही।

सीडीओ ने मुख्यमंत्री पलायन योजना के अंतर्गत स्थापित गौशाला,डेरी का स्थलीय निरीक्षण किया

चित्र
सीडीओ गोरब कुमार ने नौगाँव विकासखण्ड के तियाँ में दुग्ध समिति द्वारा मुख्यमंत्री पलायन योजना के अंतर्गत स्थापित गौशाला/ डेयरी का  स्थलीय निरीक्षण किया व ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को सुना था सम्वन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीडीओ ने दुग्ध समिति व महिला स्वयं सहायता समूह के साथ संवाद किया।इस दौरान पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी।  सीडीओ ने गांव में विकासात्मक कार्यों यथा मनरेगा, विधायक निधि तथा राज्य वित्त के कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी मोनिका गोयल, दुग्ध समिति अध्यक्ष जय प्रकाश थपलियाल, विपिन थपलियाल आदि मौजूद रहे।

डीएम मयूर दीक्षित ने खटीमा व मसूरी में हुए गोलीकांड में शहीद राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को किया सलाम,बृक्षरोपण कर, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

चित्र
खटीमा व मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की स्मृति मेंउत्तरकाण्ड राज्य आंदोलनकारियों और उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने हर्बल गार्डन में बृक्षरोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। डीएम ने अनार की पौध लगाए वहीं  राज्य आंदोलनकारियों ने विभिन्न प्रजाति की पौध हर्बल गार्डन में रोपित की। उसके उपरांत शाहिद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।  गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश से अलग राज्य निर्माण को लेकर 1 सितंबर 1994 को  खटीमा व 2 सितंबर को मसूरी गोलीकांड हुआ था। जिसमें अनेक राज्य आंदोलनकारियों के ऊपर तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार ने गोलियां चलवाई  थी। जिसमे कारण कई राज्य आंदोलनकारियों की शहादत पर। उत्तराखंड राज्य मिला है। ऐसे वीर सपूतों को आज समूचे उत्तराखंड के लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।  इस दौरान एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी,कार्यकारीअध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी डा0 विजेंद्र सिंह पोखरियाल,मोहनानंद बिजल्वाण, तेग सिंह राणा, जेठू लाल भारती, कीर्ति निधि सजवाण,रविन्द्र नौटियाल, मुरारीलाल भट्ट,लखीराम नौटियाल,प्रताप सिंह चौहान, दिनेश नौटियाल आदि शामिल रहे।