1 किग्रा अवैध अफीम के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तरकाशी/पुरोला : विगत रात्रि को पुरोला पुलिस ने 1 किग्रा अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है इसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी मणिकांत मिश्रा
एसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उत्तरकाशी जिले में नशे के अवैध क्रय विक्रय को रोकने को लेकर अभियान जारी है जिसके कर्म में पुरोला पुलिस को चेकिंग के दौरान दर्शन सिंह पुत्र स्व.इन्द्र सिंह ग्राम मसरी मोरी को रिखाऊ जाने वाली सड़क से 1 किग्रा अवैध अफ़ीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ से पता चला है अभियुक्त के द्वारा यह अफीम नैनबाग से लाई गई थी और मोरी नेटवाण सांकरी की तरफ विक्री करने को ल् जाई जा रही थी इसके खिलाफ पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कारवाही गतिमान है।
अभियुक्त को पकड़ने में थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार,एसआई चंद्रशेखर नौटियाल,मोहन कठेत,सिपाही अरविंद असवाल,अजय सिंह,विजेन्द्र सिंह शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें