ग्रामीण ने खेत का मुआवजा न मिलने पर कर दी सड़क जाम ,आवाजाही रोकी

ब्रम्हखाल से माडियासारी जाने वाली सड़क पर शंकर चंद के खेत का कार्यदाई संस्था के द्वारा मुआवजा न दिए जाने के कारण इन्होंने सड़क को जाम कर लोगों की आवाजाही रोक दी है। यह जानकारी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश घलवानने दी है।

उन्होंने बताया कि की माडियासारी जाने वाली सड़क पर उपराड़ी नाम तोक पर गेवला गाँव के शंकर चंद का खेत सड़क निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था ने सड़क बनाने के लिए उपयोग में लिय्या था। खेत मालिक शंकर चंद के अनुसार  विगत मार्च को विभाग ने खेत की रजिस्ट्री भी करवा दी है किन्तु 6 माह बीत जाने पर भी आजतक कार्यदाई संस्था ने खेत के मुआवजे की रकम  नही दी अधिकारियों के द्वारा मुआवजे के लिए घुमाया जा रहा है। जिससे छुवद होकर उन्होंने सड़क को जाम कर रास्ता रोक दिया है जिससे लोग आवाजाही  नही कर पा रहे हैं इनका कहना है कि जबतक विभाग इनके खेत का मुआवजा नही देता है तबतक सफक पर आवाजाही नही होने दी जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार