जिला उद्योग केन्द्र उत्तरकाशी के द्वारा एक्पोर्टेर्स कॉन्क्लेव का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को वाणिज्य एवम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी के तत्वावधान में एक्पोर्टेर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमें जनपद उत्तरकाशी से हस्त शिल्प, कृषि उत्पादों तथा सेवा के क्षेत्र से निर्यात की सम्भावनाओं पर चर्चा की गई व सम्बंधित स्टॉक होल्डर्स से सुझाव मांगे गए।

उत्तरकाशी जिले से ऊनी वस्त्र , राजमा , और सेब को निर्यात के लिए प्रोत्साहित करने हेतु काश्तकारों को चिन्हित किया गया है । इसके अलावा जिले मे विभिन्न हस्त शिल्प उत्पादों जैसे काष्ठ कला एवम रिँगाल से निर्मित उत्पादों को भी निर्यात स्तर तक ले जाने की पूर्ण सम्भावनाओ को खोजने पर चर्चा हुई। होटल और पर्यटन के अन्य क्षेत्र मे भी विदेशी सैलानियों को आकर्षित करके विदेशी मुद्रा अर्जित करने पर विचार विमर्श हुआ। । इस कॉन्क्लेव मे महा प्रबंधक उद्योग यू के तिवारी ने निर्यात से सम्बंधित विभिन्न आवश्यक जानकारियां एवम निर्यातकों को मिलने वाले इंसेंटिव के बारे मे विस्तार से बताया गया । इस कॉन्क्लेव मे होटल असोसियेशन से जुड़े प्रतिनिधि, हस्तशिल्प निर्माण से सम्बंधित हस्त शिल्पियों, उद्यमियों ने भी अपने सुझाव रखे । कॉन्क्लेव मे विभिन्न प्रचलित हस्तशिल्प उत्पादों जेसे रिँगाल क्राफ्ट , काष्ठ कला , ऊन आधरित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया । इस अवसर पर प्रकाश खत्री जिला पर्यटन विकास अधिकारी, एस एस रावत राज्य कर अधिकारी , जे पी कँस्वाल,शैलेन्द्र मटुडा आदि विभागीय अधिकारियों के ने भी जानकारियां व सुझाव प्रस्तुत दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार