डीएम मयूर दीक्षित ने खटीमा व मसूरी में हुए गोलीकांड में शहीद राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को किया सलाम,बृक्षरोपण कर, दी भावभीनी श्रद्धांजलि
खटीमा व मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की स्मृति मेंउत्तरकाण्ड राज्य आंदोलनकारियों और उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने हर्बल गार्डन में बृक्षरोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। डीएम ने अनार की पौध लगाए वहीं राज्य आंदोलनकारियों ने विभिन्न प्रजाति की पौध हर्बल गार्डन में रोपित की। उसके उपरांत शाहिद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश से अलग राज्य निर्माण को लेकर 1 सितंबर 1994 को खटीमा व 2 सितंबर को मसूरी गोलीकांड हुआ था। जिसमें अनेक राज्य आंदोलनकारियों के ऊपर तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार ने गोलियां चलवाई थी। जिसमे कारण कई राज्य आंदोलनकारियों की शहादत पर। उत्तराखंड राज्य मिला है। ऐसे वीर सपूतों को आज समूचे उत्तराखंड के लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

इस दौरान एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी,कार्यकारीअध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी डा0 विजेंद्र सिंह पोखरियाल,मोहनानंद बिजल्वाण, तेग सिंह राणा, जेठू लाल भारती, कीर्ति निधि सजवाण,रविन्द्र नौटियाल, मुरारीलाल भट्ट,लखीराम नौटियाल,प्रताप सिंह चौहान, दिनेश नौटियाल आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें