सुरेश के भजनों में झूमे कृष्ण भक्त,मुसड़ गाँव में हुआ भजन संध्या का आयोजन

संध्याउत्तरकाशी। डुंडा प्रखंड के मुसड़गांव में नागराजा मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की सांस्कृतिक भजन संख्या गोल्ड मेडिलिस्ट सुरेश शास्त्री के नाम रही। इस मौके पर सुरेश शास्त्री ने श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं पर आधारित भजनों की सुंदर प्रस्तुती दी और पंडाल में बैठे श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।

वहीं ग्रामीणों ने भी अपने आराध्य नागराजा देवता की विशेष पूजा अर्चना कर अपने कुशल क्षेम की कामना की।
जिले में सोमवार को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर डुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुसड़गांव में नव युवक मंगल दल की ओर से प्रसिद्ध नागराजा मंदिर दयूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने श्रीकृष्ण अवतार नागाराजा की दूध दही,मक्खन, घी,फल पुष्प व गंगाजल अर्पित कर नागस्त्रोत के साथ विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद भगवान के जन्मोत्सव की लीला का सचित्र वर्णन कर ‘हाथी घोड़ा पालकी जै कन्हैया लाल की’ के भजन के साथ श्रीकृष्ण गोपाल को झूला झूलाकर पुरोहितों द्वारा ग्रामीणों को दर्शन कराये गए। कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक भजन संध्या में गोल्ड मेडिलिस्ट पंडित सुरेश शास्त्री व गौरव नौटियाल की सांस्कृतिक टीम ने श्रीकृष्ण, राधा के विभिन्न भजनों के साथ ही गढ़वाली भजन व जागर की सुंदर प्रस्तुतीयां दी। जिसे सुनकर पंडाल में बैठे सभी ग्रामीण देर रात तक थिरकते रहे। इस अवसर पर बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए डुंडा के ज्येष्ठ प्रमुख गिरीश भट्ट ने कार्यक्रम के लिए सभी युवाओं व ग्रामीणों को बधाई दी और नागराजा देवता मंदिर में सत्संग हॉल निर्माण करवाने की घोषणा की। वहीं कार्यक्रम से पूर्व मंच का संचालन कर रहे पत्रकार सुरेन्द्र नौटियाल को मथुरा में इंस्पयार आवार्ड से सम्मानित किए जाने पर सभी ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर महेश भट्ट,चंद्र शेखर, गोविंद राम, प्रेम सागर, पूर्णानंद, कृष्ण कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, हर्षमणि, पंडित आत्मराम भट्ट, गंगा सागर, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष सचिन नौटियाल, हरि शंकर नौटियाल, राम संजीवन, अरूण प्रकाश, इंदु प्रकाश, विरेन्द्र नौटियाल,दीन दयाल, अनिल, लोकेन्द्र भट्ट, सुनील, गौरव, सौरव, अभिषेक,सूर्य प्रकाश सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार