धूमधाम से मनाया विश्व पर्यटन दिवस,साइकिल रेस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

विश्व पर्यटन दिवस को नटीन गाँव के ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया इसमे जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों युवाओं ने रैथल गाँव से जल्लारी तक 5 किमी की साइकिल रेस में प्रतिभाग किया। इसके अलावा गाँव के पंचायती चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

ज्ञातव्य हो विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विकासखण्ड भटवाड़ी के पर्यटन गाँव नटीन में विश्व पर्यटन दिवस धुंमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रैथल गाँव की ग्राम प्रधान सुशीला राणा,प्रधान महेन्द्र पोखरियाल व पर्यटन समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी देकर साइकिल रेस में प्रतिभाग कर रहे युवक युवतियों को रवाना किया। यह साइकिल दौड़ रैथल गाँव से शुरू हुई और नटीन जल्लारी तक 5 किमी में समाप्त हुई।  जिसमें स्थानीय युवक युवतियों के अलावा कार्यक्रम में आये शैलानियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. चंदन सिंह राणा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। उसके पश्चात गाँव के पंचायती चौक में सांस्कृतिक टीम के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्रामीणों को झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने स्थानीय रासो तांदी नृत्य कर कार्यक्रम को और मनमोहक बनाया। 

कार्यक्रम के अवसर पर मनोज मिनान, जगमोहन रावत,सुनील रौतेला राजकेन्द्र थनवान,, मनवीर रावत, विजय रावत, जगेंद्र थनवान, सूंदर सिंह पोखरियाल, ज्ञानेंद्र राणा, भूपेंद्र रावत, सुदर्शन चौहान, विपिन राणा,दिनेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार