दवा विक्रेता व दुकानदारों को एक्सपायरी डेट की दवा व डिब्बा बन्द खाद्यान सामग्री की अवैध विक्री पर होगी कठोर कारवाही : सचिव दुर्गा शर्मा

उत्तरकाशी के दवा विक्रेता व दुकानदार अब हो हो जाओ सावधान यदि एकपायरी डेट की दवा या खाद्याय सामग्री रखी है तो तत्काल हटा दीजिए क्यो कि हाई कोर्ट के आदेश पर अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी हुआ सख्त। एक्सपायरी दवा या डिब्बा बन्द खाद्यय सामग्री की अवैध विक्री पर होगी कठोर कार्यवाही।

शुक्रवार को  दुर्गा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मेन बाजार की दुकानों एंव मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अवसान(एक्सपायरी) दवाईयां, एक्सपायरी डिब्बा बन्द खाद्य सामग्री के अवैघ बिक्री रोकने के लिए कुछ दुकानो व मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी खाद्य सामाग्री पाई गई । जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। सचिव व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर व दुकानदारों को सख्त निर्देश दिये गये कि वे अपने-अपने मेडिकल स्टोर एंव दुकानों में एक्सपायरी खाद्य सामाग्री को भविष्य में न रखे और न बेचे यदि इसकी पुरनावृति होती है तो होगी कार्यवाही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार