डॉ पंचोला होंगी टीचर ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित

देहरादून। दिव्य हिमगिरी संस्था के द्वारा विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षकों को उनके विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम तकनीकी विश्वविद्यालय सुधोवाला के सभागार में आयोजित होगा।

आपको बतादें दिव्य हिमगिरि संस्था के द्वारा उत्तरखण्ड स्तर पर वॉइस चांसलर ऑफ द ईयर 2021, प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2021, टीचर ऑफ द ईयर 2021, एक्सीलेंस इन रिसर्च ऑफ द ईयर 2021 के लिए उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों से शिक्षकों ने आवेदन किया गया। पंच सदस्यीय चयन समिति द्वारा सभी शिक्षकों के आवेदन व दस्तावेजों की जांचोपरांत चार श्रेणी के शिक्षिकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान हेतु नामित किये गए है।

शहीद दुर्गामल्ल राजकीय इस्नातकोतर महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की ऐसोसिऐयट प्रोफ़ेसर डॉक्टर राखी पंचोला को शिक्षक दिवस के अवसर पर टीचर ओफ द ईयर  2021 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने उनको यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी।

दिव्य हिमगिरी संस्था द्वारा तकनीकी विश्वविद्यालय सुधोवाला के सभागार में आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शिरकत कर यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार