श्रमिकों ने किया आमरण अनशन शुरू, अनशन में बैठी महिलाएं, रात्रि में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का कोई इंतजाम नही
श्रमिकों के धरने को 13 दिन पूरे हो चुके हैं किन्तु शासन प्रशासन ने इनकी कोई सुध नही ली जिस कारण शनिवार से श्रमिकों के द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

आपको बतादे श्रमिक लगातार अपनी मांगों को मनवाने को लेकर धरने में बैठकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। किन्तु सरकार इनकी माँगों को लेकर संजीदा नही दिख रही है जिस कारण श्रमिकों के द्वारा शनिवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है जिसमे पहले दिन बृजपाल सिंह तथा लक्ष्मण सिंह आमरण अनशन पर बैठे थे रविबार को श्रमिक महिला सुनीता देवी व स्वराजी देवी के द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है। आमरण अनशन पर रात्रि को महिला बैठी हुई है। पुलिस प्रशासन के द्वारा इनकी सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नही है जबकि अनशन पर महिलाएं बैठी हुई एसपी मणिकांत मिश्रा के संज्ञान में है बड़ा सवाल है।

श्रमिकों के धरने और अनशन को रविबार को उत्तरकाशी नगरपालिका की सभाषद कविता जोगिला ने भी समर्थन दिया है। और कहा है कि श्रमिकों की माँग जायज है। सरकार को इनकी सभी माँगें मां लेनी चाहिए। यदि सुवे की सरकार श्रमिकों की माँग पर कोई गौर नही करती है तो आनेवाले दिनों में श्रमिकों का आंदोलन जन आंदोलन का रूप लेगा।
धरने मदन बैठने वालों में बृजपमाल सिंह,रमेश राज,कन्हैय्या कुमार,लक्ष्मण लाल,यशपाल,धनबीर,सुरेश,रुक देई,जगदेई,रीना,एकादशी,पूजा,पूनम,रामी देवी,पूर्णा आदि मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें