शिक्षक दिवस पर आयोजित हुई क्रॉस कंट्री दौड़

शिक्षक दिवस के अवसर पर डुंडा में 5 किमी की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ जिसके यातायात पुलिस निरीक्षक राजेंद्र नाथ व चौकी प्रभारी संजय शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिसका उद्देश्य नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से ध्यान हटाकर खेल आदि की गतिविधियों की तरफ आकर्षित करना था इस दौड़ प्रतियोगिता में जिले के 80 बालक, बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन के लिए यातायात निरीक्षक के द्वारा दौड़ में शामिल तीन बालिकाओं को तीन टी-शर्ट व 15 00/ रुपए का पारितोषिक दिया गया साथ ही दौड़ में प्रथम  स्थान परआये संदीप गुसाईं ,द्वितीय स्थान पर लोकेश रावत उत्तरकाशी, तृतीय स्थान पर अखिलेश ,चतुर्थ स्थान पर राजपाल सिंह, पंचम स्थान पर रोहित राईका डुन्डा  को चौकी प्रभारी संजय शर्मा के द्वारा ट्रैक सूट व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में राजा स्टोन क्रेशर के द्वारा के द्वारा साठ (60)टी-शर्ट व नगद पारितोषिक भी दिया गया । साथ ही स्टीफन के द्वारा भी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिया गया। तत्पश्चात स्व० लाखीराम सजवान राईका डुन्डा में शिक्षक दिवस व नशा मुक्ति पर गोष्टी की गई गोष्टी में चौकी प्रभारी संजय शर्मा ,तहसीलदार डुन्डा प्रताप सिंह चौहान ,कीर्ति निधि सजवान के द्वार बढ़ते नशे की प्रवृति पर व्याख्यान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व समस्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।

 कार्यक्रम में प्रधान सुनीता नैगी, राजदीप परमार, देवेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य किशोरीलाल डबराल ,व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन नौटियाल ,श्रीमती सु ,श्रीमती भागीरथी देवी, गौरव नौटियाल, उमाशंकर पैन्यूली , नेहरू युवा केंद्र के नकुल आदि शामिल थे ।दौड़ का सफल संचालन अमीर चंद रमोला पीटीआई राईक डुन्डा व मंच संचालन नत्थी लाल धलवान के द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार