ग्राम प्रधानों को एफ टी किट से पानी की गुणवत्ता की जाँच करने का दिया प्रशिक्षण
जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब प्रदेश का आम नागरिक भी स्वच्छ पीने के पानी की गुणवत्ता के लिए अब घर बैठे ही जाँच कर सकता है। इसके लिए जल संस्थान इकाई भटवाड़ी के द्वारा विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम प्रधानों को एफ0टी0 किट वितरित की गई।

तहसीलदार प्रेम सिंह रावत की अध्यक्षता में विकासखण्ड भटवाड़ी के सभागार में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जल संस्थान अपर सहायक यशवंत रावत ने ग्राम प्रधानों को एफ टी किट से कैसे पानी की जाँच की जाती है इसके बारे मरण विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पीएच,कठोरता,क्लोराइड,एलकेलिटी,अवशेष,क्लोरीन,लोहा,नाइट्रेट,फ्लोराइड,वैक्टीरियालोजिकल आदि की मात्रा की पानी में जँच कर देखा जा सकता है। टेस्टों के बारे में गहनता से जानकारी दी तथा ग्राम सभा के सभी नागरिकों तक साझा करने की अपील की।
प्रशिक्षण में पीएचसी भटवाड़ी के प्रभारी चिकित्सक शैलेन्द्र बिजल्वाण ने स्वच्छ पानी पीने के महत्व को बताया और सभी ग्राम प्रधानों अपील की है कि घर गाँव में सभी को स्वच्छ एवं गुणवत्ता परख पानी पीने की सलाह दी ताकि कई बीमारियों के होने से बचा जा सके।

प्रशिक्षण के मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राकेश विष्ट,मनोज मिनान,जितेंद्र पंवार,आलोक,शंकर कुखशाल,मानेंद्र,शांति के अलावा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें