गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भक्त श्रद्धालुओं की आवाजाही से बढ़ने लगी रौनक ,कारोबारियों के चेहरे खिले
डीएम ने एतिहात बरतने के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
श्री गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही बड़ रही है। कोविड-19 के कारण बंद पड़े कारोबार को भक्त,श्रद्धालुओं व शैलानियों के आने से यात्रा से जुड़े कारोबारियों की उम्मीद बड़ी है। बुधवार सांय 04 बजे तक गंगोत्री में कुल 164 व यमुनोत्री में 319 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है।

डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद के दोनों धाम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही एहतिहात के रूप में बरती जाने वाली सावधानियों एवं यात्रा के सुगम व सुरक्षित संचालन को लेकर यात्रा से जुड़े अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। नगर पंचायत गंगोत्री व जिला पंचायत द्वारा मंदिर परिसर के साथ ही यात्रा पड़ावों के मुख्य मार्गों,प्रसाद की दुकानों तथा मुख्य चौराहों पर नियमित सेनेटाईजेशन का कार्य किया जाय। वहीं यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को भी दुरस्त किया जाय आदि जरूरी दिशा निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें