आल्टो कर दुर्घटनाग्रस्त चार लोग सवार सभी सुरक्षित
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार करीब 5:40 पर सूचना मिली की एक अल्टो कार UK07-0352 देवीसोड़ भैरव मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। जिसमे चार लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनको हल्की फुल्की चोटे आयी है। सूचना पर तत्काल थाना हाजा से फोर्स रवाना हुई पुलिस व स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू कर आल्टो कार में सवार सभी 4 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल दिया गया सभी लोगों के हल्की-फुल्की चोटें हैं सभी खतरे से बाहर है तथा 108 के मदद से सभी को सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया
घायलों में अलेलचंद पुत्र फतेहचंद मल्ली 65 वर्ष,महेश चंद पुत्र गोपीचंद पता बधान गांव(चालक) 53 वर्ष,गिरवीर ठाकुर पुत्र सुंदर सिंह पता मल्ली 55 वर्ष,दीपलाल पुत्र पुन्नूलाल पता मल्ली तहसील चियालीसौर उत्तरकाशी 61 वर्ष

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें