उत्तरकाशी आपदा प्रवंधन के कंट्रोल रूम से जानकारी के नाम पर मिल रहा है गैर जिम्मेदाराना जवाब

उत्तरकाशी जिले के आपदा कंट्रोल रूम से आप यदि फोन से कोई जानकारी ले रहे हो तो सम्भल कर लीजिएगा क्यो की कंट्रोल रूम से कॉलर से कुछ भी गैर जिम्मेदाराना जवाब मिल सकता है।

ताजा मामला “गंगोत्री मेल” न्यूज पोर्टल के संपादक ने मातली में नदी के बीच में फंसे लोगों से जुड़ी जानकारी चाही थी किन्तु आपदा कंट्रोल रूम के कॉलर सर्वेश व्यास के द्वारा यह कहा गया  कि जानकारी के लिए उन्ही लोगो के पास जाना पड़ेगा कॉलर का इस तरह का गैर जिम्मेदाराना जवाब यह बताने के लिए काफी होगा कि जिले में आपदा प्रवंधन तंत्र जिले के आम लोगो से किस तरह का व्यहवार कर रहा है। इस बारे में जब जिला आपदा प्रवंधन अधिकारी डीएस पटवाल से बात की तो अधिकारी ने मामले को देखने की बात कही। अब देखना यह होगा कि अधिकारी उक्त कॉलर पर क्या कार्यवाही करते है या फिर आपदा कंट्रोल रूम से कॉलर द्वारा आम जन मानस को ऐसे ही गैर जिम्मेदाराना जवाब मिलता रहेगा ये तो आनेवाला समय ही बताएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार