तहसील दिवस बना खानापूर्ति दिवस ,जनता की शिकायतें को नही ले रहे अधिकारी गम्भीरता से

भटवाड़ी तहसील में तहसील दिवस का उड़ा माखोल शिकायतों पर कार्यवाही न होने से जनता नही आ रही है तहसील दिवस में शिकायतो को लेकर। केवल खानापूर्ति बन कर रह गया है तहसील दिवस।।

वर्तमान में शिकायती पत्र

आपको बतादे अगस्त माह में हुए तहसील दिवस में शिकायतों का निस्तारण करने एडीएम तीर्थपाल सिंह तथा एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी पहुँचे थे। ग्राम पंचायत भटवाड़ी के कुशला रतूड़ी व राजेश रतूड़ी,कन्हैया नौटियाल ने भटवाड़ी की विभिन्न जनहित की समस्याओं की शिकायत तहसील दिवस में की थी किन्तु एक विंदु पर भी कोई कार्यवाही न होने से दुबारा सितंबर माह के तहसील दिवस पर शिकायतों को दोहराया गया जबकि पूर्व में एसडीएम भटवाड़ी डी एस नेगी ने आश्वाशन दिया था कि सभी शिकायतो का निस्तारण किया जाएगा। ऐसा नही है कि साहब ने सम्वन्धित विभागों को शिकायतों के निस्तारण के लिए पत्र जारी न किया हो पत्र भी जारी हुए। किन्तु जिले के अधिकारी तहसील दिवस की शिकायतों को गम्भीरता से नही ले रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि जिले में किस तरह काम चल रहा है। आम जन मानस जनहित की शिकायत करे तो किस्से करे। जनता के प्रति अधिकारियों के उदाशीन रवैये के कारण लोगों ने अब तहसील दिवस में जाना ही बंद कर दिया है। तहसील दिवस केवल खाना पूर्ति के तौर पर रह गया है। इसके लिए शिकायतों को गम्भीरता से न लेने कारण जिले के आला अधिकारी ही जिम्मेदार है।

पूर्व तहसील दिवस में दिया शिकायती पत्र

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार