कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की शहादत दिवस को 'शौर्य दिवस' के रूप में मनाया,लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को भी दी श्रद्धांजलि
उत्तरकाशी : शहर अध्यक्ष कॉंग्रेस पार्टी दिनेश गोड ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी कार्यालय गांधी वाचनालाय में भारत की पूर्व प्रधान मंत्री प्रिय दर्शनी स्वo इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। साथ ही भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि दे कर नमन किया। इस अवसर पर सेना से सेवा निवृत्त हुए सैनिकों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित। किया। इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पाकिस्तान को युद्ध में हरा कर बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी। युद्ध के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय सेना के शौर्य एवम पराक्रम को याद करते हुए आज पूरे भारत वर्ष में कांग्रेस पार्टी के द्वारा इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मना रही है। तथा उन वीर शहीद सैनिकों की शहादत को भी श्रद्धांजलि दें रही है जिन्होंने इस युद्ध मे अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को लोहे के चने चबाने को मजबूर कर दिया था। कार्यक्रम में पार्टी के सभी कार्यकर्ता समलित हुए।