संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की शहादत दिवस को 'शौर्य दिवस' के रूप में मनाया,लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को भी दी श्रद्धांजलि

चित्र
उत्तरकाशी : शहर अध्यक्ष कॉंग्रेस पार्टी दिनेश गोड ने बताया कि  जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी कार्यालय गांधी वाचनालाय में भारत की पूर्व प्रधान मंत्री  प्रिय दर्शनी स्वo इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। साथ ही भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल  की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि दे कर नमन किया। इस अवसर पर सेना से सेवा निवृत्त हुए सैनिकों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित। किया।  इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पाकिस्तान को युद्ध में हरा कर बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी।  युद्ध के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय सेना के शौर्य एवम पराक्रम को याद करते हुए आज पूरे भारत वर्ष में  कांग्रेस पार्टी के द्वारा इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मना रही है। तथा उन वीर शहीद सैनिकों की शहादत को भी श्रद्धांजलि दें रही है जिन्होंने इस युद्ध मे अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को लोहे के चने चबाने को मजबूर कर दिया था। कार्यक्रम में पार्टी के सभी कार्यकर्ता समलित हुए। 

जिले में हर्षोल्लास से मनाया "एकता दिवस" ,जिला अस्पताल में स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में ब्लड बैंक अनुभाग के द्वारा एकता और अखंडता के प्रतीक,महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय स्टाफ व अन्य लोगों ने रक्तदान किया। सीएमओ डा0 के.सी चौहान सभी रक्त दाताओं को शुभकामनाएं दी और अन्य को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। रक्तदान शिविर के मौके पर सी.एम.एस एस.डी सकलानी,डा0 सविता चौधरी,अरविंद मटुडा,मनोज नौटियाल, प्रदीप चौहान,बी.पी राय,राजेश रतूड़ी,अजय सिंह, वर्षा डिमरी,पूजा आदि शामिल हुए।  पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित कार्यक्रम में एकता और अखंडता के प्रतीक,महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई   पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  डीएम मयूर दीक्षित व एसपी मणिकांत मिश्रा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएम उत्तरकाशी ने  कार्यक्रम मेंउपस्थित सभी...

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के पूर्व कर्मचारी हटाए जाने व 5 माह के मानदेय भुगतान को लेकर धरने पर बैठे

चित्र
उत्तरकाशी : जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में पूर्व में कार्य कर रहे दो कर्मचारी सुनीता बिष्ट व प्रमोद राणा अपने 5 माह के मानदेय न दिए बिना हटाए जाने मानदेय भुगतान को लेकर धरने पर बैठ रखे हैं। धरने पर बैठे पूर्व कर्मचारियों का कहना है कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की संचासलिका विजया जोशी ने उन्हें बिना कारण बताए 5 माह का मानदेय दिए बिना हटाया है जो कि गलत है। वही जब इस मामले को लेकर संचासलिका से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उनके पास दिव्यांगों के द्वारा यूडीआईडी कार्ड में गलत जानकारी भरे जाने की शिकायत मिल रही थी इसलिए उन्होंने इन कर्मचारियों को हटाया है। जैसे ही समाज कल्याण विभाग से धन स्वीकृति मिलेगी इनका भुगतान कर दिया जाएगा इस शर्त के साथ कि दिव्यांगों के दस्तावेजों में जो त्रुटियां है उसे इनके द्वारा सही किया जाएगा।  समाज कल्याण विभाग भी इस मामले को नही सुलझा पा रहा है कारण जो भी हो जवाब विभागीय अधिकारियों के पास है। अब कौन सही है कौन गलत है ये तो जाँच का विषय है किन्तु बड़ा सवाल यह है कि जिला प्रशासन आखिर इस मामले को लेकर क्यो चुप्पी साधे हुए है जबकि जिला दिव्यांग पुनर्वास के...

रा.इ.का. मानपुर में छात्र छात्राओं को दिया आपदा बचाव प्रशिक्षण

चित्र
उत्तरकाशी : जिला आपदा प्रबन्धन विभाग उत्तरकाशी के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं को एक दिवसीय आपदा संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया गया ताकि छात्र छात्राओं में किसी भी आपदा से निपटने का जज्वा बना रहे।  विद्यालय में छात्र छात्राओं को  मास्टर ट्रेनर, खोज एवं बचाव डीडीएमए मस्तान भंडारी ने स्कूली बच्चों को आपदा के समय क्या करे,खुद के अलावा दूसरों को कैसे बचाए सभी बातों को प्रेक्टिकल करके बताया।। प्रशिक्षण मे विद्यालय के 106 छात्र – छात्राओं को आपदा सम्वन्धी उपकरणों का व्यवहारिक जानकारी, आपदा/ भूकम्प,  प्राथमिक उपचार तथा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम आदि के बारे में बताया गया तथा भूकंप संबंधी मॉक अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सभी अनसुलझे सवालों का जवाब मिलेगा ईश्वरीय ब्रम्हकुमारी राजयोग केन्द्र में : ब्रम्हकुमारी ऊषा दीदी

चित्र
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के के द्वारा दादी चंद्रमणी राजयोग केन्द्र के उदघाटन में माउंटआबू से आई ब्रम्हकुमारी ऊषा दीदी ने कार्यक्रम में शिरकत कर उत्तरकाशी जिले के लोगों को जोशियाड़ा में ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा राजयोग केन्द्र खोले जाने पर बधाई दी तथा सभी से इसका लाभ लेने को कहा। उन्होंने अपने वक्तव्य में “वर्तमान समय में तनाव तथा स्वयं को कैसे पहचाने” जैसे विषयों कार्यक्रम में आये लोगों को गहनता से बताया की जीवन में तनाव क्यो आता है जब तनाव हो तो क्या करे और इससे कैसे निपटें इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया। ब्रम्हकुमारी ऊषा दीदी ने प्रयेक आत्मा को स्वयं को पहचानने को कहा जब इन्सान स्वयं को पहचान ले तो उसको जल्दी ही ईश्वरीय सत्ता मिल जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय नाज्जुक होता जा रहा है और ऐसे समय में इंसान को अपने अंदर कमजोरी नजर आती है कमजोरी को खत्म करने के लिए राजयोग की शरण में में जाने की नसियत दी है। और कहा कि आध्यात्म ही एक ऐसा उपाय है जो इंसान की अंदरूनी कमजोरी को दूर करता है। उन्होंने राजयो...

सरकार ने किए मंडुवा,झंगोरा और सोयाबीन का समर्थन मूल्य तय, सहकारिता के माध्यम से किसानों से खरीदा जाएगा उनका उत्पाद

उत्तरकाशी : उत्तराखंड सरकार की पहल पर उत्तरकाशी जिले के दूरदराज के इलाकों के किसानों को अब मंडुवा और झंगोरा का उचित मूल्य मिल सकेगा।   डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि राज्य मिलेट मिशन योजना 2021-22 के अन्तर्गत जिले की सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों से सीधे मंडुवा,झंगोरा,सोयाबीन,चौलाई की खरीद की जा रही है। इस हेतु 8 क्रय केंद्र यथा चिन्यालीसौड़,गैंवला,नगाण गांव,नैतला, मातली,बड़ेथ, देवढुंग,गंगटाड़ी बनाए गए है। सभी केंद्रों में सहकारी समिति द्वारा अक्टूबर माह से उक्त अनाजों का क्रय किया जा रहा है।      राज्य मिलेट मिशन योजना के तहत जिले की सहकारी समिति के माध्यम से किसानों से सीधे मंडुआ व झंगोरा,सोयाबीन,चौलाई की खरीद की जाएगी। इसके लिए जिले में 8 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ ने  मंडुवा और झंगोरा के रेट तय कर दिए हैं। राज्य सरकार सीमांत जिले के मंडुआ और झंगोरा किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से उचित मूल्य पर खरीदेगी। किसानों से मंडुवा व झंगोरा पच्चीस रुपये प्रति किलो और सोयाबीन 40 रुपये प्रति किलो व चौलाई पचास रुपये प्रति कि...

समीक्षा बैठक : अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड के बैठक में अनुपस्थित रहने के पर मंत्री ने डीएम को ईई के खिलाफ निलंबन की संस्तुति शासन को भेजने के निर्देश दिए।

चित्र
उत्तरकाशी ; उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जिला सभागार उत्तरकाशी में जिला योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड बैठक में उपस्थित नही होने तथा जनहित में कार्यशैली ठीक नही होने के कारण प्रभारी मंत्री ने डीएम को अधिशासी अभियंता के खिलाफ निलंबन की संस्तुति शासन को भेजने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जल निगम व जल संस्थान को पेयजल योजनाओं के अधूरे कार्यो को तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को सभी पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेजने एवं एससीपी योजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग की समीक्षा की गई जिसमें बागवानों को दवाई,खाद समय से वितरण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी के  उच्चीकरण की कार्यवाही करने के साथ ही जिला चिकित्सालय में डायलिसिस व कार्डियक यूनिट को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सकें। पीएम...

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 28 दिन से आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाओं का धरना जारी

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी विकास भवन बाल विकास विभाग कार्यालय परिसर के आगे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री,मिनी आंगनबाड़ी व सहायिकाएं विगत 28 दिनों से धरने पर बैठी हुई है। बतादे राजकीय कर्मचारी, अपने मानदेय  बढ़ाने व समान कार्य समान वेतन को लेकर आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाएं धरने पर बैठी हुई है। 28 दिन बीत जाने पर भी सरकार के द्वारा इनकी माँगों पर कोई गौर नही किया गया जिसके चलते आंगनबाड़ी  संगठन से जुड़ी महिलाओं में व्यापक रोष व्याप्त हो रहा है। इनके द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। तथा उत्तराखंड की सभी जनता से वर्तमान सरकार को उखाड़ फेखने की अपील कर रही है।

देवस्थानम बोर्ड गठन को लेकर उच्चस्तरीय समिति ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी

देहरा दून : उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड के चारों धामों तथा अन्य मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के अधीन कर दिया था जिसको लेकर तीर्थ पुरोहितों और हक हकूक धारियों ने इसका पुरजोर विरोध किया था लगातार विरोध के चलते वर्तमान सरकार ने उच्चस्तरीय कमेठी का गठन किया गया था जिस्मने धामों के हक हकूक धारियों की बात को सुना और देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में गठित उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कान्त ध्यानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अपनी अन्तरिम रिपोर्ट सौंप दी है। हालाकि इस बात का खुलासा नही किया है कि रिपोर्ट में हक हकूक धारियों के लिए राहत भरी बात होगी या इसबार भी उन्हें निराश किया जाएगा रिपोर्ट का खुलासा होते ही स्पष्ट हो जाएगा। इस अवसर पर निजी सचिव वीरेन्द्र उनियाल एवं विशेष कार्याधिकारी नरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे ।

शास्त्री सीता शरण के कृष्ण भजनों पर झूमे श्रद्धालु

चित्र
उत्तरकाशी : प0 सीता शरण शास्त्री ने तिलोथ शेरा में कंसवाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के वक्तव्य में उत्तराखंड व उत्तराखंड के देवी देवताओं के बारे में विस्तार से बताया किस तरह उत्तराखंड की धरती पर देवी देवताओं ने जन्म लेकर अपनी लीलाएं की है। उन्होंने नाल्डकठुड के प्रसिद्ध भानेश्वर महादेव,नाग देवता और भगवती नागनी का उत्तराखंड में किस तरह वास हुआ है विस्तार से बताया। उन्होंने कथा प्रवचन में भगवान श्री गणेश का उदाहरण देते हुए मातृ और पितृ भक्ति करने पर किस तरह का फल मिलता है इसके बारे में विस्तार से कथा सुनाई और युवाओं को श्रीगणेश भगवान की मातृ पितृ भक्ति से प्रेरणा लेने की नसीयत दी। तथा संगीतमय भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को माता पिता की भक्ति करने के लिए प्रेरित किया। श्री शरण ने कथा वक्तव्य में कहा कि जिस घर में बेटी को देवी समझकर सम्मान दिया जाता है। उस घर में रिद्धि सिद्धि का आगमन स्वयं ही हो जाता है उस घर में जन्म लेने के लिए देवी देवता आतुर रहते हैं। उन्होंने कथा में आये श्रद्धालुओं को घर में आये अतिथियों का स्वागत भगवान के तुल्य करने की नसियत दी। श्री शरण शास्त्री ने ...

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा अपने प्रथम चरण में यमुनोत्री धाम के दर्शनों कर उत्तरकाशी पहुंची

उत्तरकाशी : डीएम मयूर दीक्षित ने पवित्र छड़ी का काशी विश्वनाथ मंदिर में स्वागत किया व पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली की कामना की गयी। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने पवित्र छडी़ के दर्शन कर संतों का आर्शिवाद प्राप्त किया। पवित्र छड़ी को गंगा में स्नान करने के पश्चात बाबा विश्वनाथ मंन्दिर लाया गया जहां पुरोहितों ने पूर्ण विधि विधान से पवित्र छड़ी का अभिषेक कर पूजा अर्चना की।        इस अवसर पर सभापति मंहन्त प्रेमागिरी महाराज ने कहा की दो वर्ष पूर्व पवित्र छड़ी की यात्रा प्रारम्भ हुई थी। राजकीय यात्रा घोषित किये जाने के साथ ही पवित्र छड़ी यात्रा का उद्देश्य उपेक्षित पैराणिक तीर्थ के जीणोंद्धार के साथ-साथ उत्तराखण्ड़ से पलायन रोकना हैं। उन्होंने कहा की सीमार्वती क्षेत्रों से हो रहे पलायन के कारण क्षेत्र खाली हो रहे है। तथा सनातन धर्म की रक्षा करना तथा क्षेत्र का आर्थिक समाजिक विकास करना है।       छड़ी यात्रा में मंहन्त शिवादत्तगिरी, पुष्कर राज गिरी, विसम्बर भारती, कुशपुरी,वासिक गिरी, गौतम गिरी, धर्मेन्द्र पुरी, राजगिरी, लाल गिरी,आशुतोष गिरी, आदि सम्मलित है। 

उत्तरकाशी मुख्यालय की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर डीएम को लिखा पत्र

चित्र
उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को भाजपा नेता जगमोहन रावत, भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख  विनीता रावत व कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार जिले के  डीएम मयूर दिक्षित से मिलकर ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की माँग की है। ज्ञापन में ब्लॉक प्रमुख ने. तिलोथ मोटर पुल निर्माण कार्य सीघ्र पूरा करवाने की माँग की,उत्तरकाशी में मोटर पार्किंग  जोशियाडा में कार्य जल्द पूरा करवाने की माँग की, उत्तरकाशी से गंगोत्री तक रुके हुए ऑल वेदर कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए ताकि आने वाले समय तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी ट्रैकिंग गाइड , पोटर बॉर्डर में सैनिकों के साथ सिविलयन वोटरों के साथ हुई दुर्घटना में  मृत्यु हुए पोटरों उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए || सभी विभागों के कार्यालयों मरण आम जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर  जारी किया किया जाए ताकि आम जन मानस अपनी समस्याएं विभागीय अधिकारियों के समक्ष रख सके। जिले के सभी विभागों के फील्ड अफसर ,कर्मचारीयों के विभागाध्यक्ष के पास अपने कर्मचारियों के पास हर दिन की दिनचर्या कार्य योजना क...

आखिर कब सुधरेंगे उत्तरकाशी के अधिकारी और कर्मचारी

चित्र
उत्तरकाशी जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालयों से नदारद रह कर यह सावित कर दिया कि हम नही सुधरेंगे चाहे डीएम कुछ भी कर ले। अब सवाल यह उठता है पूर्व के औचक निरीक्षण के दौरान या तो अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नही हुई यदि हुई है तो जिले के कर्मचारियों ने इससे सबक क्यो नही लिय्या।और क्या आगे भी सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा? सीडीओ गौरव कुमार के द्वारा विकास भवन में स्थित विभागों  का औचक निरीक्षण कर डीएम को सौपी रिपोर्ट।  एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने तहसील भटवाड़ी व खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। तहसील बड़कोट में एसडीएम शालिनी नेगी,तहसील डुंडा में मीनाक्षी पटवाल व पुरोला में एसडीएम सोहन सैनी ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों का अक्टूबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगाने के आदेश हुए है। ज्ञातव्य है डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में बृहस्पतिवार को मुख्य सीडीओ गौरव कुमार ने विकास भवन में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीडी...

गाय का घमंड मनुष्य को भगवान का बना देता है : गोपाल मणि

चित्र
उत्तरकाशी : श्रीमद भागवत कथा में संत गोपाल मणि ने कहा है कि श्रीमद भागवत महापुराण की कथा उसी घर में होती है जिसके घर भगवान की कृपा होती है। तिलोथ सेरा में भरतराम कंसवाल के द्वारा अपनी स्व0 पत्नी एकादशी देवी के निमित ज्ञान यज्ञ किया जा रहा है। कथा वक्ता सीता शरण शास्त्री है, मूल पाठ पर प0 ज्योति प्रसाद उनियाल शास्त्री है। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में संत गोपाल मणि ने कथा में श्रीमद भागवत कथा की व्यख्या करते हुए कहा कि श्री मतलब गाय,मद यानी घमंड,भागवत यानी भगवान, ज्ञान और उन्होंने सम्पूर्ण व्याख्या बताई “गाय का घमंड मनुष्य को भगवान का बना देता है। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में हमारे वेदों के मूल सिद्धांतो का पालन ही नही हो रहा है यदि सिद्धांतो को अपनाया जाना शुरू होगा तो हमारा जीवन स्वयं धन्य हो जाएगा। उन्होंने कहा गया के दूध में चमत्कार है। गाय में ही हर पुराण विद्यालय है। घर मे सत्कर्म जुड़ेगा तो घर मे गोकर्ण पैदा होंगे।इंसान के प्राण पुंज गौ में ही निहित है गौ  कृपा से ही मनुष्य भव सागर पर करता है। देवस्थानम बोर्ड बनाये जाने को लेकर संत गौपाल मणि ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा...

नुकशान : लो.नि.वी की लापरवाही के कारण मुखवा गाँव का व बरसाती पानी घुस रहा है ग्रामीणों के बगीचों में

चित्र
वर्ष 2012 में मुखवा गाँव को जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण किया ताकि गाँव के लिए हर सुविधाएं मुहैया हो सके। किन्तु विभाग सड़क के किनारे नाली बनवाना भूल गया यह कहना है मुखवा गाँव की प्रधान शिवकला व क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता देवी का जिस कारण गाँव का पूरा पानी ग्रामीणों के बगीचों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण अब गुस्से में है। मुखवा गाँव की दोनों महिला जन प्रतिनिधियों का कहना है कि पहले मुखवा गाँव के पानी के निकासी के लिए नाली बनी हुई थी सड़क निर्माण के दौरान कटिंग में नाली टूट गयी थी। उस दौरान विभागीय अधिकारियों ने पानी निकासी के लिए नाली बनाकर देने की बात कही थी किन्तु कई वर्ष बीत जाने पर भी आजतक सड़क किनारे पानी निकासी के लिए नाली नही बन पाई है। नाली न बनने से गाँव का व बरसात का पानी ग्रामीणों के बगीचे में जा रहा है जिससे काश्तकारों को काफी नुकशान हो रहा है। कई बार मौखिक व लिखित रूप से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं किन्तु अधिकारियों के कानों में जू तक नही रेंग रहा है। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि विभाग इस और यदि जल्द कार्यवाही नही करता ह...

उत्तरकाशी : प्रशासन के द्वारा की गयी व्यवस्थाओं को लेकर खुश है गंगोत्री,यमुनोत्री धाम को आए दर्शनार्थी

मौसम विभाग के अलर्ट व जनपद में हो रही बारिश को देखते हुए डीएम  मयूर दीक्षित के द्वारा यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से गंगोत्री यमुनोत्री धाम के लिए यात्रा करने आये श्रद्धालुओं ने सराहना करते हुए धन्यवाद किया हैं डीएम उत्तरकाशी लगातार हो रही बारिश व व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित जगह होटलों, धर्मशालाओं आदि जगहों पर ठहराया गया है। हर सेक्टर पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की गई है। ताकि यात्रियों को उनके रहने,खाने-पीने को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए गंगोत्री धाम की कमान एसपी  मणिकांत मिश्रा,यमुनावैली में अपर जिलाधिकारी श तीर्थपाल सिंह , एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी सहित अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तथा जीवन रेखा से जुड़े सभी विभागों  को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।

भारी बारिश की चेतावनी के मध्य नजर सरकार और प्रशासन एक्शन मोड में

देहरादून : आपदा प्रबंधन मंत्री डा.धन सिंह रावत ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कहा है कि चार धाम यात्रा पर पहुँचे यात्रियों की सुरक्षित स्थानों पर रुकने को कहा गया हैं। जिला अधिकारियों को यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के दिए गए निर्देश दे दिए गये है। चारधाम यात्रा और मौसम विभाग के अलर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे प्रदेश के आपदा विभाग की बैठक में हालात की समीक्षा करेंगे। मौसम विभाग ने 17 -18 तथा 19 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में मुख्य मंत्री ने अयोध्या से ही शासन को दिशा-निर्देश जारी किये मुख्य सचिव एस. एस संधू के निर्देश पर जिला प्रशासन ,पुलिस, एसडीआरएफ एवं आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय कर दिया गया ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित मदद की जा सके। गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रविनाथ रमन ने सभी जिलाधिकारियों को चारधाम यात्रा को देखते हुए अधिक सावधानी हेतु कहा है। आपदा प्रबंधन सचिन एस ए मुरूगेशन ने आपदा बचाव हेतु एडवाइजरी आदेश जारी किया है। देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी ...

उत्तराखंड के चारों धामों और अन्य तीर्थ स्थलों के कपाट वंद होने की तिथियां धोषित

देहरादून : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु  20 नवंबर को शायंकाल  बंद होंगे। वही श्री केदारनाथ धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल हेतु शनिवार  6 नवंबर  भैयादूज को बंद हो जायेंगे। श्री गंगोत्री धाम के कपाट शुक्रवार 5 नवम्बर गोवर्धन पूजा/ अन्नकूट के दिन बंद हो जायेगे। पंच केदार कपाट बंद होने की तिथियां • द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर भगवान के कपाट शीतकाल हेतु 22 नवंबर को बंद होंगे। •तृतीय केदार भगवान  तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु 30अक्टूबर को बंद होंगे। •चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ जी के कपाट 17 अक्टूबर को   ब्रह्म मुहूर्त में बंद हो जायेंगे। • आज विजयदशमी के अवसर पर  कपाट बंद होने की तिथियां तय श्री बदरीनाथ धाम /गोपेश्वर- चमोली /उखीमठ/ मक्कूमठ ( रूद्रप्रयाग):   विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष शीतकाल हेतु  शनिवार 20 नवंबर  मार्गशीर्ष 5 गते प्रतिपदा को वृष लग्न- राशि में  शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बंद हो जायेंगे। जबकि पंच पूजाएं  मंगलवार 16 नवंबर  से शुरू होंगी। आज श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित...

पत्रकार सुनील थपलियाल को मातृ शौक

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में सहारा समय के रिपोर्टर व साप्ताहिक यमुनोत्री एक्सप्रेस समाचार पत्र और न्यूज पोर्टल के संपादक सुनील थपलियाल की माता स्व0 श्रमति सुरजा देवी निवासी घियाकोटी टिहरी गड़वाल का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। स्व0 श्रीमती सुरजा देवी लम्बे समय से बीमार चल रही थी वृहस्पतिवार को आखिकार विमारी से हार कर बम्हलीन हो गयी है इन्होंने अपनी अंतिम सांस अपने पैतृक गाँव में ही ली है। जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट घियाकोटी नैनबाग में किया जाएगा सुनील थपलियाल के अलावा स्व0 श्रीमती सूरज देवी के दो अन्य पुत्र है। इनके निधन पर उत्तरकाशी का पत्रकार कुनवा शौकाकुल है।

राजकीय जूनियर हाईस्कूल डिडसारी (कोटधार) की छत को पक्का करने की माँग की

चित्र
उत्तरकाशी : ग्राम प्रधान पवन कुमार डिमरी ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल डिडसारी (कोटधार) की जीर्णशीर्ण छत को पक्का करने को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को  पत्र लिखकर माँग की है। श्री डिमरी ने पत्र में लिखा है कि डिडसारी गाँव में बने जूनियर हाईस्कूल में लोन्थरु, बयाना और डिडसारी गांवों के बच्चे अधयन्न करने आते है।   विद्यालय काफी पुराना होने के कारण इसके ऊपर लगी टिन की छत जीर्णशीर्ण हो चुकी है बरसात होते ही छत जगह जगह से टपकने लगती है जिस कारण विद्यालय के अन्दर रखी सम्पति एवं दस्तावेजो को पानी टपकने से नुकशान हो रहा है। विद्यालय परिसर के आसपास बंदरों के झुंड भी प्राय घूमते रहते है बंदरों की उछल कूद से भी छत खराब हो रही है। जिसके लिए विद्यालय की टिन से बनी छत को हटाकर सीमेंट से निर्मित लेंटर की छत डालने के लिए स्वीकृति देने व ग्रामीण अभियंत्रण को स्टीमेट बनवाने के लिए आदेशित करने की माँग की है।

शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने किया "वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रभाव एवं सीख" का विमोचन

देहरादून : रा0 इ0 म0 रा0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में राजनीति विभाग द्वारा सम्पादित “वैशिवक महामारी कोविड-19 प्रभाव एवं सीख का विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह ने किया।  पुस्तक मिमोचन समारोह में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने शिरकत की श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति पी. पी ध्यानी, दून विविकी प्रो सुरेखा,दून विवि से प्रो के.डी0 पुरोहित,प्राचार्य डा0 डी .सी नैनवाल उपस्थित रहे । “वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रभाव और सीख” पुस्तक की संपादक डा0 राखी पंचोला (प्रभारी राजनीति विज्ञान) ने बताया कि कोविड काल के दौरान जो घटनाएं घटित हुई है उन सभी घटनाओं क  वेविनार के माध्यम से हुई चर्चाओं के शोध को इस पुस्तिका में छापा गया है। इसके अलावा अन्य प्रदेशों आंध्रप्रदेश,दिल्ली,हिमाचल प्रदेश,कर्नाटक,उत्तरप्रदेश ,पंजाब  के शोध पत्रों पर को भी पुस्तक में स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुस्तिका के सहसंपादक के तौर पर डा0 प्रभा विष्ट व डा0 नूर हसन मलिक ने तथा प्रो एम.एम सेमवाल,प्रो कंचनलता सिन्हा,डा0 पल्वी मिश्रा आदि प्राध्यपको ने पुस्तक के विभिन्न पहलुओं में योगदान दिया ...

आंगनबाड़ी संगठन का धरना 12 वे दिन भी जारी

उत्तरकाशी : आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों,मिनी आंगनबाड़ी व सहायिकाओं का धरना 12 वे दिन भी जारी रहा। अपनी दो सूत्रीय माँगों को लेकर आंगनबाड़ी संगठन उत्तरकाशी से जुड़ी महिलाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि उत्तराखंड में जो भी सरकारें रही सभी ने इनके हितों को अनदेखा किया है जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से हर प्रशासनिक कार्य करवाने के वावजूद वेतन उसके अनुरूप नही दिया जाता है। केवल आश्वासन के अलावा आजतक कुछ भी नही दिया गया है। इस समय आंगनबाड़ी संगठन सरकार के सामने झुकने के मूड में नही दिखाई दे रहा है। संगठन का धरना लगातार जारी है। धरने में बैठने वाली महिलाओं में विजयलक्ष्मी नौटियाल, संगीता सेमवाल, लखणी देवी, अनीता चौहान, पूनम, सुषमा राणा, मीरा, गीता, गंगा, चित्रा, भागीरथी, विनीता आदि शामिल रही।

पुलिस विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्कूली छात्र छात्राओं के बीच की नशा उन्मूलन पर की चर्चा

चित्र
उत्तरकाशी : पुलिस विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से राइका गंगोरी में पेन इंडिया के अंतर्गत जागफजकता कार्यक्रम कर स्कूली छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति पर विचार गोष्टी कर सजग रहने हेतु जागरूक किया। आपको बतादे राइका गंगोरी के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से नशे से  पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं व नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के सम्वन्ध में जागरूकता हेतु शिविर लगाया। पुलिस विभाग की और से थाना मनेरी से एसआई राजेन्द्र पुजारा ने स्कूली छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में वैज्ञानिक तरीके से विष्लेषण कर बताया और सभी छात्रों को नशे से दूर रहने की नशीयत दी। एसआई दीपशिखा ने छात्राओं को पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे महा गौरी एप्प व पब्लिक आई एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा छात्राओं को डाउनलोड करने को कहा व छात्राओं को हर परिस्थितियों में सजग रहने की नशीयत दी डीएलएसए की और से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने स्कूली छात्र छात्राओं को  पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं व नशा उन्मूलन...

राजस्व उप निरीक्षक बल्डोगी ने जकड़ी चंडीगढ़ ब्रांड की 26 पेटी 4 बोतल अवैध शराब

चित्र
उत्तरकाशी : राजस्व क्षेत्र में भी अब शराब के अवैध कारोबारी अपनी जड़ें जमाने मे लग गए हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बुधवार साय उप निरीक्षक क्षेत्र बधाणगांव का है। जहां पर राजस्व  बल्डोगी की टीम ने सयुक्त अभियान में मकान सिंह पुत्र तेग सिंह के पास से चंडीगढ़ ब्रांड की 26 बेटी 4 बोलत आवैध शराबबरामद की हरी अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।अवैध शराब पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक दीपेंद्र चौहान बल्डोगी,राजीव रमोला जोगत,राजस्व सेवक वीरेन्द्र रावत,पीआरडी जवान गम्भीर सिंह शामिल रहे।

विकास उत्सव के जरिये गुलजार होंगे सीमावर्ती गांव। स्थानीय संस्कृति से रूबरू होंगे पर्यटक : डीएम मयूर दीक्षित

चित्र
उत्तरकाशी : आगामी 17 एवं 18 अक्टूबर को हर्षिल में पुलिस व जिला प्रशासन के सहयोग से विकास उत्सव मेले का आयोजन हो रहा है। बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विकास उत्सव की तैयारियों को लेकर जिला सभागार में बैठक हुई व कार्यक्रम की रूपर ेखा तैयार की गई। डीएम ने विकास से जुड़े सभी विभागों को विकास उत्सव में अपने विभागीय स्टाल स्थापित करने के निर्देश दिए। तथा बागवान व किसानों के स्थानीय उत्पादों के विक्रय के लिए स्टाल उपलब्ध कराने को कहा। स्थानीय बुनकरों व शिल्पकारों द्वारा तैयार ऊलन व वुडन क्राफ्ट आदि के विक्रय में सहयोग करने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए। ताकि सीमांत गांव के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिले और ग्रामीणों की आर्थिकी मजबूत की जा सकें। सरकार की नीतियों उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक खेल हेतु साइकलिंग व ट्रेकिंग की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई । इसके अतिरिक्त मेले में खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी हो...

बीडीसी की बैठक में नदारद अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव तथा एक माह का वेतन काटने का आदेश : प्रमुख बिनीता रावत

चित्र
भटवाड़ी : विकासखण्ड भटवाड़ी में बीडीसी बैठक में जनहित के मुद्दे छाए रहे। ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत ने बैठक में नदारद अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर एक माह का वेतन काटने का सदन के माध्यम से प्रस्ताव पारित किया। सीडीओ गौरव कुमार बीडीसी की बैठक ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सीडीओ गोरब कुमार मौजूद रहे। बैठक शुरू होते ही ग्राम प्रधानों ने अपने मुद्दों को लेकर बीडीसी हॉल से बाहर आकर वॉकआउट किया ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने बीडीसी का कोरम पूरा होने के बाद भी ग्राम प्रधानों की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताते हुए समझा बुझाकर ग्राम प्रधानों से सदन में ले गयी। और अपनी बात को सदन में रखने का निवेदन किया। पुनः बीडीसी की चर्चा शुरू हुई। शिक्षा विभाग की चर्चा में प्रधान महेंद्र पोखरियाल ने प्राथमिक विद्यालय नटीन में खर्च हुए धन के दुरूपयोग की जानकारी माँगी  तो बीईओ हेमलता गोड ने बिना जवाब दिए सदन से बाहर चली गयी जिस पर सभी ग्राम प्रधानों ने बीईओ पर कार्यवाही करने की माँग कर सदन में हंगामा किया सदन में हंगामा  देख सीडीओ गोरब कुमार ने शिक्षा विभाग...

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

भटवाड़ी तहसील अंतर्गत लंबगांव मोटर मार्ग स्थान मैगी पॉइंट से 200 मीटर आगे एक स्कूटी सवार व्यक्ति की ट्रक से टक्कर होने के कारण मृत्यु हो गयी है। 108 के माध्य से स्कूटी सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

सुनगर में माता मन्दिर में बिजली के खम्बे से लगे तार पर आ रहै है करंट के झटके,विधुत विभाग बना लापरवाह

चित्र
भटवाड़ी : सुनगर में माता मन्दिर प्रांगण में बिजली के खम्बे से लगे तार में लगातार बिजली के करंट के झटके लगने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। मन्दिर प्रांगण में आय दिन कुछ न कुछ अनुष्ठान होते रहते है। गाँव के लोग प्रांगण में सहम कर जा रहे है। आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के भंगेली गाँव के उप गाँव सुनगर के माता मन्दिर प्रांगण में बिजली के खम्बे पर स्पोर्ट के लिए लगे लोहे के तार पर करंट के झटके लग रहे हैं। गाँव के कई लोगो ने इसको छूने से कई बार करंट के झटके खा चुके हैं। जिस कारण गसँव के लोग अब माता मन्दिर प्रांगण में जाने से कतरा रहे हैं। सुनगर गाँव की रहने वाली पूर्व महिला मंगल अध्यक्ष कमला देवी ने बताया कि माता मन्दिर प्रांगण में आयदिन गाँव के छोटे छोटे बच्चे खेलने जाते है। यदि किसी बच्चे का हाथ गलती से बिजली के तार को छू गया तो किसी बड़ी अनहोनी होने से इनकार नही किया जा सकता है। दो दिन बाद नवरात्रि शुरू हो रही है जिसके चलते गाँव से ही नही बल्कि आसपास के गांवों से मन्दिर में भक्तों का माता के दर्शनों के लिए आनाजाना भी लगा रहता है। ऐसे में यदि गलती से किसी श्रदालु ने खम्बे से लगे त...

सरकार आशा कार्यकत्रियों की माँग पर कोई विचार नही करती है तो सरकार के मंत्रियों का उनके गृह क्षेत्रों में घेराव करेगी आशा कार्यकत्री : आशा कार्यकत्री संगठन

चित्र
उत्तरकाशी : उत्तराखण्ड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन की उत्तरकाशी में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आशा वर्करों के हितों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा जिला कार्यकारिणी में संसोधन कर कार्यकारिणी में नई आशा कार्यकत्रियों को जिम्मेदारी दी गयी। उत्तरकाशी में स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में यूनियन की प्रान्तीय अध्यक्ष शिवा दुबे , सुनीता चौहान ,प्रमिला राणा की उपस्थिति में  एक दिवसीय बैठक में आशा कार्यकत्रियों के हितों को लेकर गहनता से विचार विमर्श हुआ। बैठक में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरकार के द्वारा आशाओं की समस्याओं पर कोई ठोस निर्णय नही लिय्या गया है। जो भी किया जा रहा है वह आशाओं के आंदोलन का ही नतीजा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार आगामी मंत्री परिषद की बैठक में आशाओ के मानदेय व्रद्धि सम्वन्धी व अन्य माँगों के प्रस्ताव को पारित नही करती है तो आशा कार्यकत्रियों के द्वारा राज्य सरकार में बैठे राज्य के मन्त्रियों को उनके गृह क्षेत्रो में ही उनका घेराव करेंगी । तथा आगामी चुनाव में सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का काम करेंगी ।  बैठक में जिला कार्यकारणी ...

रैली निकालकर दिया लोगों को वन्य जीवो की सुरक्षा का संदेश

चित्र
वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बड़ाहाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र पुंडीर की अगुवाई में जीआईसी गंगोरी के छात्र छात्राओं के साथ गंगोरी बाजार में रैली निकालकर लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर सन्देश दिया।  छात्र छात्राओं ने नारों और स्लोगनों के माध्यम से लोगों को वन्य जीव सुरक्षा का संदेश दिया है। रैली के पश्चात वन विभाग के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर डोकोमेंट्री फ़िल्म दिखाकर वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर प्रेरित किया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी श्री पुंडीर ने कहा कि वन्य जीव हमारे परिस्थिति क तंत्र का संतुलन बनाये हुए है इसलिए मानव के लिए वन्य जीवों का सरक्षण जरूरी है। रैली में जीआईसी गंगोरी के शिक्षकों के अलावा वन विभाग से प्रमोद रोटेलाव स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड कर्मचारी-शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से 5 अक्टूबर को हुंकार रैली में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की अपील की

देहरादून : उत्तराखंड कर्मचारी-शिक्षक संगठन के अध्यक्ष गोपाल राणा ने प्रदेश में कर्मचारियों के हितों के लिए काम कर रहे घटक संघों से जुड़े सभी पदाधिकारियों और सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि देहरादून में 5 अक्टूबर को होने वाली हुंकार महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दे।

शक्ति केन्द्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ जीतो चुनाव जीतो के मूल मंत्र का संकल्प लिय्या

चित्र
उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ मंडल के जेष्टवाड़ी शक्तिकेन्द्र की बैठक मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी व यमुनोत्री विधानसभा के विस्तारक प्रमोद रमोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आए बूथ अध्यक्षो व कार्यकर्ताओं को बूथ पर होने वाले क्रियाकलापों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में बूथ जीतो चुनाव जीतो के मूल मंत्र के साथ मिशन 2022 को फतह करने का संकल्प लिया गया, बैठक में नरेन्द्रमोदी प्रचार मंच के मण्डल संयोजक , टीका सिह महंत ,अनु0 जाति मोर्चो के मण्डल महामंत्रों जयेंद्र सिह कोहली,मोहित जोगिला ,बलवंत सिह ,रणवीर सिंह रावत ,रतन सिह रावत ,प्यार सिह पँवार ,जयवीर सिह रावत ,सुरजमणी ,मनोज कोहली ,सोबन सिह रावत ,मुकेश रावत ,जयवीर सिह रावत ,बलबीर सिंह रावत ,सत्य लाल ,सोबन सिह राणा ,प्रताप सिंह,चौहान आदि उपस्थित रहे।

कार गंगा नदी में समाई,कार में दो लोग सवार

चित्र
उत्तरकाशी : तहसील डुण्डा के अंतर्गत  देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गयी है। जिसमे दो लोग सवार बताए जा रहे हैं। घटना स्थल के लिए पुलिस,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ टीम रवाना हो गयी है। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार दो लोग बुद्धिलाल पुत्र श्री बरफ़ू ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष  सरकारी अध्यापक तथा बिजेंद्र जोशी पुत्र  द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गड़वाल सरकारी अध्यापक। दोनों लोगों की नदी में डूबने की आशंखा जताई जा रही है प्रशासन द्वारा खोज और बचाव कार्य जारी है।

धूमधाम से मनाई महात्मा गांधी व लाल बहादुर जयंती,पूर्ति निरीक्षक भटवाड़ी कार्यालय में इसबार भी नही हुआ ध्वजारोहण,राष्ट्रीय पर्व का अपमान

चित्र
भटवाड़ी : विकासखण्ड भटवाड़ी के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की राष्ट्रीय पर्वों पर कार्यालय में ध्वजारोहण न करना आदत ही बन गयी है। बने भी क्यो नही जब जिले के आला अधिकारी को पता होने पर भी कोई कार्यवाही नही करते तो तहसील स्तरीय अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व का अपमान करने में क्या गुरेज हो। आलम यह है कि 2 अक्टूबर राष्ट्रीय पर्व होने के बावजूद भी भटवाड़ी के पूर्ति निरीक्षक व बाल विकास विभाग के कार्यालय में ध्वजारोहण नही हुआ। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के लिए यह कोई पहलीबार नही है पांचवी बार ऐसा हुआ है। इससे भी मजेदार बात तो यह है कि जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सोनी ने 2 अक्टूबर को ध्वजारोहण करने की बात खुद कही थी किन्तु जब ध्वजारोहण न होने का कारण जानना चाहा तो अधिकारी ने फोन ही नही उठाया। इस बाबत जब प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गोरब कुमार से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण के लिए आदेश किया गया था। उन्होंने कार्यवाही करने की बात कही है अब देखना यह होगा कि इन विभागों के अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होती है देखने वाली बात होगी। उत्तरकाशी : जनपद में गां...

स्व.सौरभ भट्ट की स्मृति में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिताओ का आयोजन

चित्र
महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर ग्राम जसपुर निवासी स्व. सौरभ भट्ट  की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा प्राथमिक विद्यालय जसपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जसपुर के छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम जसपुर निवासी स्व.सौरभ भट्ट जिनका जीवन छात्र हित में व्यतीत हुआ। वे लगभग 10 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रहे थे। जब उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली उस समय भी वे छात्रों के बीच ही मौजूद थे। उनके पिता सुरेश भट्ट राजस्व विभाग में कानून गौ पद पर तैनात और माता पार्वती देवी गृहणी है।  स्व. सौरभ भट्ट लगभग 10 वर्षों से देहरादून में अपना निजी कोचिंग सेन्टर चला रहे थे। उनके। पढ़ाये छात्र छात्राएं शासकीय पदों पर कार्य कर रहे हैं। उनके पिता का कहना है कि आई ए एस बनना उनका सपना था। उनके परिजनों के द्वारा अपने स्व. पुत्र सौरभ भट्ट की स्मृति में  छात्र छात्राओं के बीच निबंध,भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। तथा प्रथम,द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को सम्मानित कर पुरुस्कृत किया।...

वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर हुआ मंथन

चित्र
वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वन विभाग उत्तरकाशी के टकनोर रेंज में वन क्षेत्राधिकारी लाखीराम आर्य के नेतृत्व में वन कर्मियों ने सरस्वती विद्या मन्दिर भटवाड़ी के स्कूली छात्र छात्राओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया इसके अलावा रैली निकालकर लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर सन्देश दिया।  वन विश्राम गृह भटवाड़ी में वन कर्मियों ने वन जीवो की सुरक्षा को लेकर गॉष्ठी की जिसमें वन क्षेत्राधिकारी ने स्कूली बच्चों को वन्य प्राणियों से प्रेम करने की नसियत दी और कहा वन्य जीवों के बिना इंसानी जीवन अधूरा है। इनकी सुरक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है तभी हमारा जीवन सार्थक है। गॉष्ठी में प्रधानाचार्य सतबीर नैगी वन दरोगा रोशन लाल,दिगम्बर खंडूड़ी,नवीन भट्ट,केन्द्र सिंह,गोविंद सिंह के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना चौथे दिन भी जारी

चित्र
मोरी : अपनी दो सूत्रीय माँगों को लेकर अब ब्लॉक स्तर पर भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री धरना प्रदर्शन कर रही है। मोरी विकासखण्ड में भी सीडीपीओ कार्यालय में अपनी माँगों को लेकर आंगनवाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाएं धरना दे रही है। आंगनबाड़ी संगठन की मोरी की ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला चौहान  ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में सीडीपीओ कार्यालय में तालाबन्दी कर सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार किया गया गया है जबतक आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी सभी महिलाओं को राज्य कर्मचारी घोषित नही किया जाता है तघा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाओं को समान कार्य समान वेतन दिया जाना चाहिए जबतक उत्तराखंड सरकार हमारी माँगों का निस्तारण नही करती है तबतक संगठन से जुड़ी सभी कार्यकत्री सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार करती रहेगी। धरने में बैठने वालों में शुभा चौहान,बिरमा,संगीता,कविता,राजकुमारी,जशोदा,सुषमा,वीना, कमला,रक्ष,मीका चौहान,मीरा,प्रमीला,रीचा,राम्बाला,बबीता,मेनका,सोनकी,अनिता,जयबीरी,सन्ती देवी आदि मौजूद रही। चिन्यालीसौड़ चिन्यालीसौड़में भी धरना जारी रहा।धरने में बैठने वाली कार्यकत्रियों में  सचिव बसन्ती रमोला, राजवंती परमार, मी...