शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने किया "वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रभाव एवं सीख" का विमोचन
देहरादून : रा0 इ0 म0 रा0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में राजनीति विभाग द्वारा सम्पादित “वैशिवक महामारी कोविड-19 प्रभाव एवं सीख का विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह ने किया।
पुस्तक मिमोचन समारोह में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने शिरकत की श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति पी. पी ध्यानी, दून विविकी प्रो सुरेखा,दून विवि से प्रो के.डी0 पुरोहित,प्राचार्य डा0 डी .सी नैनवाल उपस्थित रहे ।
“वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रभाव और सीख” पुस्तक की संपादक डा0 राखी पंचोला (प्रभारी राजनीति विज्ञान) ने बताया कि कोविड काल के दौरान जो घटनाएं घटित हुई है उन सभी घटनाओं क वेविनार के माध्यम से हुई चर्चाओं के शोध को इस पुस्तिका में छापा गया है। इसके अलावा अन्य प्रदेशों आंध्रप्रदेश,दिल्ली,हिमाचल प्रदेश,कर्नाटक,उत्तरप्रदेश ,पंजाब के शोध पत्रों पर को भी पुस्तक में स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुस्तिका के सहसंपादक के तौर पर डा0 प्रभा विष्ट व डा0 नूर हसन मलिक ने तथा प्रो एम.एम सेमवाल,प्रो कंचनलता सिन्हा,डा0 पल्वी मिश्रा आदि प्राध्यपको ने पुस्तक के विभिन्न पहलुओं में योगदान दिया है। पुस्तक विमोचन पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं और अन्य स्टाफ ने डा0 पंचोला को बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें